डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर अजय देवगन ने जाहिर की खुशी, बोले - ‘वो सच में डिजर्व करते हैं..’
Ajay Devgn Post: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन को मिलने वाले भारत रत्न को लेकर खुशी जाहिर की है. जानिए उन्होंने क्या कहा....

Ajay Devgn On Dr MS Swaminathan: देश में 'हरित क्रांति' के जनक माने जाने वाले दिवंगत कृषि वैज्ञानिक मनकोम्बु संबासिवन स्वामीनाथन (Dr MS Swaminathan) को जल्दी ही भारत रत्न से सम्मानित करने वाली है. जिसको लेकर कई लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है. वहीं अब इस लिस्ट में एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) का भी नाम शामिल हो गया है. दरअसल एक्टर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, डॉ. एमएस स्वामीनाथन ये सच में डिजर्व करते हैं.
अजय देवगन ने शेयर की डॉ. एमएस स्वामीनाथन की तस्वीर
अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट पर डॉ. एमएस स्वामीनाथन की तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें वो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं. इश तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ये सुनकर अत्यंत रोमांचित हूं कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है.. एक दूरदर्शी नेता जिन्होंने वास्तव में हमारे देश में खेती के परिदृश्य को बदल दिया. भारतीय कृषि और किसानों के कल्याण में उनका योगदान अद्वितीय है, वो वास्तव में ये डिजर्व करते हैं.
Absolutely thrilled to hear that Dr. MS Swaminathan Ji is being honored with the Bharat Ratna! A visionary leader whose innovative spirit has truly transformed the landscape of farming in our nation, his contributions to Indian agriculture and farmers' welfare are unparalleled, a… pic.twitter.com/CrwQe4nMzT
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 15, 2024
इन पुरस्कारों से भी सम्मानित हुए थे स्वामीनाथन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन अब इस दुनिया में नहीं है. पिछले साल सितंबर में 98 साल की उम्र में निधन हो गया था. वहीं निधन से पहले उन्हें देश के तीन सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार यानि पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.
View this post on Instagram
‘शैतान’ में नजर आने वाले हैं अजय देवगन
वहीं बात करें अजय देवगन के वर्कफ्रंट की तो एक्टर बहुत जल्द फिल्म ‘शैतान’ में नजर आने वाले हैं. जो 10 जून को रिलीज होने वाली है. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. जिसको दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. हाल ही में इसका पहला गाना ‘खुशियां बटोर लो’ रिलीज हुआ है.
कब रिलीज होगी अजय देवगन की ‘सिंघम 3’
फिल्म ‘शैतान’ में अजय देवगन के साथ आर. माधवन और ज्योतिका लीड रोल में नजर आने वाले हैं.ये फिल्म एक सुपरनैचुरल ड्रामा है. जिसमें आर माधवन विलेन के किरदार में लोगों को डराते दिखाई देंगे. वहीं ‘शैतान’ के बाद अजय देवगन सिंघम 3 में नजर आएंगे. जो इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाली है. एक्टर की इस फिल्म का उनके फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में एक बार फिर एक्टर की जोड़ी करीना कपूर के साथ दिखाई देगी. खबरों के अनुसार फिल्म में दीपिका पादुकोण औऱ रणवीर सिंह भी नजर आएंगे.
ये भी पढें-
पहली शादी 14 साल में टूटी, दूसरी 10 साल बाद...कौन हैं नीतीश भारद्वाज की दोनों पत्नियां?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























