Cannes 2017: एक राजकुमारी की तरह रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं ऐश्वर्या राय बच्चन

नई दिल्ली: कांस फिल्म फेस्टिवल 2017 में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन 16 वीं बार रेड कार्पेट पर चलने वाली हैं. रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन की एंट्री का लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं.
कुछ ही घंटों पहले ही हम ऐश्वर्या राय बच्चन की कांस फिल्म फेस्टिवल की पहली झलक देख चुके हैं. अब अभिनेत्री ने मीडिया इंटरैक्शन के दूसरे राउंड के लिए अपना अंदाज बदल दिया है.
कांस फिल्म फेस्टिवल में इंटरनेशनल मीडिया की नजर खासा रहती हैं. जहां शिरकत करने वाली एक्ट्रेसेस को हर हाल में खूबसूरत लगना लाजिमी होता है. जिसके लिए एक्ट्रेसेस को रिप्रजेंट करने वाले ब्रांड काफी मेहनत करते हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन को कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयार करने का जिम्मा मशहूर ब्रांड L'Oreal Paris के जिम्मे है.
L’Oreal Paris, ब्रांड ऐश्वर्या को कांस फिल्म फेस्टिवल में रिप्रजेंट कर रहा है. ब्रांड ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐश्वर्या की तस्वीरों की एक सीरीज को पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में 'ऐ दिल है मुश्किल' की एक्ट्रेस ने रंगीन फूलों की कढ़ाई वाले एक गाउन को पहना है. जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
देखें ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरत तस्वीरें
Reunited with our #Lorealista @EvaLongoria ???????? #LifeAtCannes #AishwaryaAtCannes pic.twitter.com/0NKLEWJoWV
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 19, 2017
When at Cannes, pose and pout ???? #LifeAtCannes #AishwaryaAtCannes #CannesQueen pic.twitter.com/er7dGHvr9W — L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 19, 2017
Sitting pretty and living the #LifeAtCannes ???? #CannesQueen #AishwaryaAtCannes #CannesFilmFestival pic.twitter.com/oTeNrIklQV
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 19, 2017
#AishwaryaRaiBachchan twirls to perfection in this gorgeous gown by #MarkBumgarner pic.twitter.com/1LI0waWApH — L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 19, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















