अमिताभ बच्चन के बाद सिंगर अदनान सामी का भी ट्विटर किया गया हैक
इन हैकर्स के ट्वीट से साफ है कि ये प्रो पाकिस्तानी हैकर हैं. अमिताभ बच्चन और अदनान सामी दोनों के ही अकाउंट को हैक करने के बाद उनकी प्रोफाइल पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर लगा दी गई.

मुंबई: गायक अदनान सामी के ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को हैक कर लिया गया. हैकर्स ने उनकी प्रोफाइल पिक्चर को बदलकर उसके स्थान पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी. आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन का भी अकाउंट हैक कर लिया गया था. अदनान सामी की प्रोफाइल पर इसके अलावा एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें तुर्की और पाकिस्तान के झंडों को दिखाया गया है.
इस के कैप्शन में कहा गया है, "हमें अपने भाई देश पाकिस्तान का दौरा करने और आपके सम्मानित प्रधानमंत्री के साथ एक कप चाय पीने में खुशी होगी. यह आपके देश का दौरा करने और हमारे भाइयों से मिलने का एक शानदार अवसर होगा. इमरान खान."

हालांकि की अब उनके ट्विटर अकाउंट से हैकर द्वारा किए गए सभी ट्वीट को हटा दिया गया है और अकाउंट को रीस्टोर किया जा रहा है. लेकिन अब तक प्रोफाइल फोटो और बायो में लिखी बात बदली नहीं गई है.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के ट्विटर को भी इसी ग्रुप ने हैक किया था. हालांकि अब उनका ट्विटर अकाउंट रीस्टोर कर लिया गया है.

सोमवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर अमितभा बच्चन का ट्विटर हैक करने के बाद हैकर्स ने लिखा था, ‘‘ यह पूरी दुनिया को अहम संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड गणराज्य के बर्ताव की निंदा करते हैं. हम नम्रता से बोलते हैं लेकिन सतर्क रहते हैं और यहां बड़े साइबर हमले के बारे में आपको सूचित करते हैं. अय्यीलडिज टीम तुर्किश साइबर आर्मी.’’ इसी के दो मिनट बाद एक बार फिर ट्वीट किया गया जिसमें पाकिस्तान के झंडे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भारत में मुसलमानों पर रोजे के दौरान हमले किए गए. इन हैकर्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन मुंबई पुलिस इसकी जांच में जुटी है. वहीं, साइबर सेल की मदद से अमिताभ बच्चन के अकाउंट को रिकवर कर लिया गया है.
Source: IOCL























