खामोशी में रहकर चुपचाप बनाता है प्लान, फिर उठाता है तूफान और कमाता है हजारों करोड़!
इस बॉलीवुड एक्टर के पास ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनके सामने ब्लॉकबस्टर शब्द भी छोटा लगता है. इनकी छोटे बजट की फिल्में भी हजार करोड़ के ऊपर कमाई करने में सफल हो जाती हैं.

Aamir Khan Blockbuster Comeback: आमिर खान उन एक्टर्स में से हैं जो कम फिल्में करते हैं लेकिन जब लौटते हैं तो दमदार अंदाज में आते हैं. ये सालों तक चुप तो रहते हैं, लेकिन जब पर्दे पर आते हैं तो पूरी ताकत से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों में छा जाते हैं.
आमिर की फिल्में सिर्फ कमाई में ही आगे नहीं रहतीं, बल्कि लोगों के दिलों में बसने का दम भी रखती हैं. जैसे कि दंगल एक ऐसी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे, साथ ही वो एक सिंपल पहलवान की कहानी को पूरी दुनिया के आगे लाने में सफल रहे थे.
3 इडियट्स और पीके और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर 500 से लेकर 1000 करोड़ तक कमाने में सफल रही थीं. इन फिल्मों ने लोगों के दिलों में अपनी एक जगह बना ली थी. इन फिल्मों को लोग आज भी उसी मजे से देखना पसंद करते हैं.
लगान जैसी फिल्म तो भारतीय सिनेमा के लिए एतिहासिक है, जो ऑस्कर तक पहुंची थी, साथ ही गजनी में आमिर खान के दमदार अंदाज और बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन ने लोगों को हैरान कर दिया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
फ्लॉप फिल्में जो दिल में बस गईं
आमिर की कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं थीं, लेकिन उन फिल्मों ने लोगों के दिलों मे खास जगह बनाई थी. मंगल पांडे: द राइजिंग या तलाश जो कम कमाई करने के बावजूद अपनी दमदार कहानी के लिए जानी जाती है.
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान तो बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप रही , लेकिन इसके विजुअल इफेक्ट्स और कॉस्ट्यूम्स लोगों को आज भी याद हैं.
View this post on Instagram
एक्टर का वर्कफ्रंट
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में इनकी फिल्म सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ये फिल्म बच्चों और परिवार वालों को एक सीख देती है, जैसे तारे जमीन पर है ने दी थी. इस फिल्म का दर्शकों से काफी अच्छा रिव्यू सुनने को मिल रहा है.
इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है. इसके अलावा आमिर खान कुछ और भी बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिनका खुलासा भी जल्दी ही होगा, अब तक उनकी ऑफिशियल खबरें नहीं आई हैं.
टॉप हेडलाइंस

