By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 29 Aug 2018 09:52 AM (IST)
नई दिल्ली: फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय कल मुबई के एक थियेटर पहुंचीं. वहां पर उनके साथ सिक्योरिटी नहीं थी. थियेटर से निकलते समय फैंस की भारी भीड़ ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए घेर लिया. भीड़ ऐसी कि वहां निकलना मुश्किल हो गया. हालांकि उनके साथ मौजूद उनकी एक दोस्त ईशा गुप्ता ने समझदारी दिखाई और उनका हाथ पकड़कर उस भीड़ से निकाला. इस वाकये की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस भारी भीड़ को देखकर मौनी रॉय भी नर्वस दिखाई दे रही हैं. वीडियो में ये भी दिख रहा है कि लोग उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रहे. इसी बीच उनकी दोस्त आगे आती हैं और भीड़ को हटाते हुए सुरक्षित उन्हें बाहर निकालती हैं.
A post shared by Bollywood (@filmyhaiboss) on
बता दें कि गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म में मौनी रॉय ने बंगाली किरदार निभाया है जिसे काफी पसंद किया गया है. मौनी रॉय को काफी तारीफें मिली हैं. मौनी रॉय गोल्ड की सफलता से काफी खुश हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने कहा, "मैं फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया से बहुत उत्साहित हूं.''
गोल्ड के बाद मौनी रॉय के पास 'ब्रहमास्त्र' सहित कुल चार बॉलीवुड फिल्में हैं. हाल ही में 'मेड इन चाइना' का ऐलान हुआ जिसमें मौनी एक्टर राजकुमार राव के अपोजिट दिखेंगी. इसकी शूटिंग मुंबई से सितंबर में शुरू होगी और इसके बाद यह गुजरात और चीन का रुख करेगी. इस फिल्म का निर्देशन गुजराती निर्देशक मिखिल मुसाले करेंगे.
इन 3 एक्टर्स को डेट कर चुकी अनन्या पांडे, अब बोलीं हुक अप पसंद नहीं.....
Thursday Box Office Collection:'धुरंधर' के आगे छूटे 'किस किस को प्यार करूं 2' और 'अखंडा 2' के पसीने, जानें- थर्सडे को किसने कितना किया कलेक्शन
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 BO Collection: घटती जा रही है कपिल शर्मा की फिल्म की कमाई, 1 करोड़ कमान में भी बेलने पड़ रहे हैं पापड़
Dhurandhar Box Office Collection Day 14: 'एनिमल' को पछाड़ने के लिए तैयार है 'धुरंधर', दूसरे हफ्ते पहुंची 500 करोड़ के करीब
'कोई छापा नहीं पड़ा है...' शिल्पा शेट्टी के घर पर आयकर विभाग ने नहीं मारी रेड, वकील ने बताया सच
'कुछ लोग मानसिक संतुलन खो बैठे हैं', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री को घेरा
Akhanda 2 BO Day 7: धुरंधर के आगे अब 'अखंडा 2' पड़ रही फिकी, 7वें दिन किया अब तक का सबसे कम कलेक्शन, फिर भी 100 करोड़ी बनने से रह गई इतनी दूर
Ricky Ponting Birthday: एक महान क्रिकेटर और कप्तान, रिकी पोटिंग होना क्यों मुश्किल है, जानिए
MP News: पेंशन के नाम पर ठगी के बाद दलित किसान ने किया कुछ ऐसा, सुन कर रह जाएंगे दंग