'अभिमान' के 44 साल पूरे, अब तक इस फिल्म के अधिकार के बारे में नहीं जानते बिग बी
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अभिमान' रिलीज हुए 44 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभिनेता को अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि इसका अधिकार किसके पास है.

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अभिमान' रिलीज हुए 44 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभिनेता को अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि इसका अधिकार किसके पास है. ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'अभिमान' में जया बच्चन ने अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाया था.
फिल्म में गायक अमिताभ अपनी पत्नी (जया) को भी गाना गाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जब पत्नी उनसे ज्यादा सफल हो जाती है तो दोनों के बीच ईष्र्या बढ़ जाती है. 'अभिमान' के लिए जया बच्चन को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला था.
#44YearsOfAbhimaan ABHIMAAN screened continuously for 590 days in the same cinema, Empire, Colombo. Biggest hit in Srilanka till then. pic.twitter.com/nbw15ZUE6z
— Rahul Sen ????EF (@rahul1021986) July 26, 2017
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "हमारी फिल्म के 44 वर्ष पूरे, जिसने मुझे और जया को एक साथ हमारे करियर के यादगार रचनात्मक पल दिए. ऋषि दा, एस.डी बर्मन का संगीत, मास्टर और लेखन में सभी प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का समर्थन उत्कृष्ट था."
फिल्म से लोकप्रिय गीत 'तेरी बिंदिया रे', 'नदिया किनारे', 'पिया बिना पिया बिना' और 'तेरे मेरे मिलन की ये रैना' जैसे गीत लोकप्रिय रहे.
अमिताभ का कहना है कि फिल्म के गीत अब भी यादगार हैं और कई लोगों का सपना है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "अभिमान को 44 वर्ष पूरे! इससे और संगीत से जुड़ी यादें. हमेशा बेहतरीन रहेगी."
फिल्मकार करण जौहर ने अमिताभ को लिखा कि 'अभिमान' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से है.
करण ने लिखा, "अमिताभ अंकल की फिल्म मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक. मैं जब भी इसे देखता हूं रोता हूं. यादगार संगीत और प्रस्तुति."
Source: IOCL























