एक्सप्लोरर
Ashram 3: आग की लपटों में आश्रम 3 का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, बाबा निराला के दीदार का इंतजार जल्द होगा खत्म
Ashram 3 Logo: आश्रम 3 की ऐसी ही धमाकेदार अनाउंसमेंट सुनने के लिए फैंस टकटकी लगाए इस पल का इंतजार कर रहे थे.

बॉबी देओल
Ashram 3 Motion Poster Video Out: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल को आश्रम सीरीज के जरिए बॉलीवुड में फिर एक बार कामयाबी का स्वाद चखने को मिला है. हाल ही में आश्रम 3 का मोशन पोस्टर वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है. वायरल हो रहे मोशन पोस्टर में आश्रम 3 का लोगो देखने को मिल रहा है. आग की लपटों में आश्रम 3 की कहानी सिमटी नजर आ रही है. इस मोशन वीडियो पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है, क्योंकि आश्रम के पहले 2 सीजन की कामयाबी के बाद से ही फैंस तीसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए बॉबी देओल भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
बॉबी देओल ने ही नहीं बल्कि ईशा गुप्ता ने भी इस मोशन वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यह मोशन वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर कोहराम मचाता नजर आ रहा है. लंबे वक्त से आश्रम 3 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह पल काफी खुशनुमा है. आश्रम 3 की ऐसी ही धमाकेदार अनाउंसमेंट सुनने के लिए फैंस टकटकी लगाए इस पल का इंतजार कर रहे थे.
View this post on Instagram
इस मोशन पोस्टर में हालांकि अभी यह ऐलान नहीं किया गया है कि यह सीजन कब रिलीज किया जाएगा. लेकिन यह तय है कि आश्रम 3 में बॉबी देओल का तगड़ा अंदाज़ और एक नई स्टोरी लाइन दमदार होने वाली है. वैसे बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग और डबिंग का काम पूरा हो चुका है, जिसका ऐलान खुद संदीप ने किया था. बाबा निराला को फिर एक बार पर्दे पर देखने के लिए और उनकी साजिशों को पर्दाफाश होता देखने के लिए फैंस बेकरार हुए जा रहे हैं. और जब से यह पोस्टर रिलीज किया गया है तब से तो फैंस के एक्साइटमेंट का लेवल सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. ड्रग्स, गुंडागर्दी और राजनीति से भरी इस कहानी के तीसरे सीजन का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL




























