Bigg Boss 14 Grand Premiere LIVE Updates: जानें अब तक किन की हुई बिग बॉस के घर में एंट्री, कौन हुए रिजेक्ट, जानें प्रीमियर से जुड़ी सभी अपडेट्स
Bigg Boss 2020 Grand Premiere LIVE Updates: इस सीजन में शो के कंटेस्टेंट्स को कई सुविधाएं दी जाएंगी जिनमें स्पा, थियेटर, शॉपिंग और बाहर का खाना जैसी चीजें शामिल हैं.

Background
कलर्स चैनल का मशहूर रिएलीटी शो बिग बॉस का सीज़न 14 आज राज 9 बजे से शुरू हो गया है. इस साल भी सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं. इस बार के बिग बॉस 14 में दर्शकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे. बिग बॉस 14 रोजाना कलर्स चैनल पर 10.30 बजे टेलिकास्ट होगा और वीकेंड पर इसे रात 9 बजे देखा जा सकेगा.
हर साल शो में 14-16 कंटेस्टेंट्स प्रीमियर डे के दिन एंट्री करते हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी आते हैं, जिनकी बाद में एंट्री होती है, जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता है.
इस साल बिग बॉस-14 में 15 कंटेस्टेंट्स ही घर में एंट्री करेंगे, जिनमें से एक्स कंटेस्टेंट्स के साथ पहले दिन 11 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में भेजे जाएंगे. इसके बाद बाकी 4 सदस्यों को एक या दो सप्ताह के बाद एंट्री दी जाएगी. सभी की सरप्राइज एंट्री होगी, इसके लिए कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स प्लान किए गए हैं.
बिग बॉस 14 वूट ऐप पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वहीं टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है. शो के अनकट और अनसीन वीडियोज भी आप वूट पर देख सकते हैं. आपको बता दें. इस सीजन में शो के कंटेस्टेंट्स को कई सुविधाएं दी जाएंगी जिनमें स्पा, थियेटर, शॉपिंग और बाहर का खाना जैसी चीजें शामिल हैं.
Chehre pe noor aur awaaz mein jaadoo! Kya inke rehne se ho jayenge baaki ke gharwale bekaaboo? @rahulvaidya23 #BiggBoss2020 #BB14 #BiggBoss14 #BiggBoss14GrandPremiere @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/3BADJDYMAZ
— COLORS (@ColorsTV) October 3, 2020
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















