Saba Khan का नया भोजपुरी गाना 'रोटी खातिर' हुआ वायरल, देखें मज़ेदार वीडियो
Roti Khatir: सबा खान के इस गाने का टाइटल रोटी खातिर रखा गया है. सबा खान के इस गाने में शिल्पी देहाती की खूबसूरत आवाज सुनने को मिल रही है.

Saba Khan Latest Bhojpuri Song Released: भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी के दम पर अलग पहचान बनाने वाली खूबसूरत अदाकारा सबा खान (Saba Khan) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. सबा की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सबा का कोई भी गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डालता है. ऐसे में हम आज आपके लिए उनका लेटेस्ट गाना लेकर आए हैं, जो अब से कुछ घंटे पहले ही रिलीज किया गया है. इस गाने को वर्ल्ड रिकॉर्ड भोजपुरी पर आप सुन सकते हैं. सबा खान के इस गाने का टाइटल रोटी खातिर रखा गया है. सबा खान के इस गाने में शिल्पी देहाती की खूबसूरत आवाज सुनने को मिल रही है.
रिलीज होने के साथ ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. शिल्पी देहाती की आवाज में नए गाने- रोटी खातिर- ने सबको अपनी धुन पर नचा डाला है. मात्र 1 घंटे में इस गाने को 37000 से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. लगातार इस गाने पर लाइक्स और व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. सबा खान के गाने के लिरिक्स अर्जुन देवा ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. रत्नाकर कुमार ने इस गाने को प्रोड्यूस किया है. तो वहीं भोजपुरिया ने इस गाने को डायरेक्ट किया है.
कमेंट बॉक्स में सबा खान और शिल्पी देहाती के चाहने वाले उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर कमेंट बॉक्स में कमेंट कर लिखता है कि- जितनी अच्छी गायक, उतनी अच्छी इंसान... आप के गानों के जरिए हम हमेशा एंटरटेन होते हैं. तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि सबा जी आप बेहद ज्यादा खूबसूरत हैं. वैसे ये पहली दफा नहीं है जो सबा खान का कोई गाना इतना वायरल हुआ हो इससे पहले भी सब खान के बहुत से गाने दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चला चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
51 की उम्र में अपने चेहरे को कैसे रखते हैं इतना जवां, पाकिस्तानी एक्टर ने खुद किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























