Bajrangi First Look: पवन सिंह का रौद्र रूप देखकर देख चौंक जाएंगे आप, बजरंगी से फर्स्ट लुक आया सामने
Bajrangi First Look: पवन सिंह अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस कर देते हैं. अब उनकी फिल्म बजरंगी आने वाली है. जिससे उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

Bajrangi First Look: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर दर्शकों के लिए दमदार अवतार में लौट रहे हैं. यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी और बजरंगी का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में पवन सिंह एक गुस्सैल, दमदार और रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं, जो इस फिल्म के जोश और भावनाओं को साफ तौर पर बयां करता है.
"बजरंगी" सिर्फ एक एक्शन-थ्रिलर ही नहीं, बल्कि एक इमोशनल और फैमिली ड्रामा है, जो भाई-बहन के रिश्ते को एक नए नजरिए से पेश करेगा. फिल्म की कहानी दर्शकों को इमोशन, एक्शन और मनोरंजन का भरपूर डोज देने वाली है.
ऐसा है फर्स्ट लुक
फिल्म के फर्स्ट लुक में पवन सिंह गुस्से से भरे हुए नजर आ रहे हैं, जिससे यह साफ होता है कि फिल्म में उनका किरदार पूरी तरह से एक्शन और न्याय के लिए लड़ने वाले योद्धा के रूप में दिखेगा. इसको लेकर पवन सिंह ने कहा कि "जब जब सीता के दामन पे किसी दुराचारी की नज़र पड़ी है, तब तब बजरंगी ने अपने जान की बाजी लगा दी है." इस फिल्म की जोश, जज्बात और प्रतिशोध भरी कहानी को दर्शाती है. यह अब तक की सबसे शानदार एक्शन फिल्म होने वाली है. भोजपुरी के दर्शक इसके लिए तैयार हो जाएं.

इस फिल्म की एक और खास बात होने वाली है कि इस फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है, जो भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट निर्देशक माने जाते हैं. वहीं, पटकथा और संवाद के साथ संगीत भी खुद रजनीश मिश्रा का ही है, जिन्होंने इस फिल्म के लिए बेहद सुमधुर और जोशीले गाने तैयार किए हैं.फिल्म के गाने और ट्रेलर जल्द ही "आशि म्यूजिक" के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किए जाएंगे. भोजपुरी दर्शकों के लिए यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है. जानकारों का मानना है कि पावर स्टार पवन सिंह, दिग्गज निर्माता अभय सिन्हा और अपनी फिल्मों से भोजपुरी इंडस्ट्री के प्रति नजरिया बदल देने वाले रजनीश मिश्रा की तिकड़ी जब साथ आ रही है, तो धमाल होना लाजमी है.
वैसे इसको लेकर निर्माता अभय सिन्हा ने कहा कि "बजरंगी" केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जिसमें नारी सम्मान, न्याय और रिश्तों की ताकत को दिखाया जाएगा. हमारी फिल्म में सबसे खास कहानी होगी, जिसमें पवन सिंह का दमदार और गुस्सैल अवतार, भाई-बहन के रिश्ते पर अनोखी कहानी, एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त मिश्रण, सुपरहिट निर्देशक और म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा का जादू और बड़े बजट और हाई-लेवल प्रोडक्शन क्वालिटी हाइलाइट्स हैं. बाकी फिल्म का इंतजार कीजिए.
ये भी पढ़ें: 'मिसेज' ही नहीं सान्या मल्होत्रा ने इन फिल्मों में भी की है दमदार एक्टिंग, जानें- ओटीटी पर कहां हैं अवेलेबल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























