एक्सप्लोरर
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के चलते भोजपुरी स्टार निरहुआ ने जोड़ा अपनी फिल्मों में हिंदुस्तानी शब्द, जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस
करीबन 15 फिल्में ऐसी है जिसमें निरहुआ ने हिंदुस्तानी शब्द का जिक्र किया है, लेकिन ऐसा क्यों?पढ़िए...

निरहुआ
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव जो दर्शकों के बीच निरहुआ के नाम से मशहूर हैं, वो भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं. क्या आप ये बात जानते हैं कि वह अपने हर फिल्म के आगे हिंदुस्तानी शब्द क्यों लगाते हैं, अगर नहीं तो पढ़िए यह दिलचस्प किस्सा, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से जुड़ा है. यह बात तो सभी जानते हैं कि निरहुआ की खूब ज्यादा फैन फॉलोइंग है, उन्हें भोजपुरी सिनेमा में खूब माना जाता है. ऐसे में आप निरहुआ के फैन हैं तो आपने इस बात पर भी गौर जरूर किया होगा कि वह अपनी हर दूसरी फिल्म के आगे हिंदुस्तानी शब्द का प्रयोग जरूर करते हैं. करीबन 15 फिल्में ऐसी है जिसमें निरहुआ ने हिंदुस्तानी शब्द का जिक्र किया हो, पर क्यों?,पढ़िए...
भोजपुरी स्टार निरहुआ का हिंदुस्तानी शब्द से कोई पर्सनल रिश्ता तो नहीं लेकिन फिल्म रिश्ता जरूर है. दरअसल दिनेश लाल यादव बचपन से करिश्मा कपूर के सबसे बड़े फैन रहे हैं. कई बार निरहुआ अपने इंटरव्यू में करिश्मा कपूर को लेकर अपना प्यार भी जता चुके हैं, उनकी दीवानगी सर चढ़ कर बोलती है. अगर जबरा फैन की बात करें तो दिनेश लाल यादव करिश्मा के जबरा फैन तो जरूर कहलाएंगे.

बता दें हिंदुस्तानी शब्द लगाने के पीछे का कारण भी बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ही है. करिश्मा कपूर की राजा हिंदुस्तानी के फैन रहे निरहुआ जब सिनेमा हॉल में उनकी पिक्चर देखने पहुंचे तो वहां से निकलने के बाद वह उनके जिंदगी भर के मुरीद बन गए. दरअसल करिश्मा की फिल्म को निरहुआ झूठ बोलकर देखने गए थे और जब वह ड्यूटी पर वापस लौटे तो उन्हें इसकी सजा भी मिली लेकिन निरहुआ के दिल में यह फिल्म यू बसी की उन्होंने अपने नाम के आगे हिंदुस्तानी जोड़ लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL




























