Archana Puran Singh ने किया खुलासा, कई ऑडिशन देने के बावजूद बेटों को नहीं मिल रहा बॉलीवुड में काम
अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) ने कहा, दोनों बेटे नॉर्मल यंगस्टर्स की तरह ऑडिशन दे रहे हैं, बड़े बेटे ने तो अब तक कई ऑडिशन दे डाले हैं लेकिन उसे काम मिलने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.

बॉलीवुड में ऐसा माना जाता है कि सेलेब किड्स को हाथों हाथ मौके मिलते हैं और उन्हें काम की कमी नहीं होती है लेकिन हर स्टार किड इतने लकी भी नहीं होते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में काम सर्च करने में कुछ स्टारकिड्स को भी मशक्कत करनी पड़ती है. कुछ ऐसा ही हो रहा है अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh)और परमीत सेठी(Parmeet Sethi) के बेटे आर्यमान और आयुष्मान के साथ जो कि बॉलीवुड में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

अर्चना ने एक इंटरव्यू में कहा, दोनों ही बेटे काफी मेहनत कर रहे हैं और नॉर्मल यंगस्टर्स की तरह ऑडिशन दे रहे हैं. मेरे बड़े बेटे ने तो अब तक कई ऑडिशन दे डाले हैं लेकिन उसे काम मिलने में अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है. लोग सोचते हैं कि एक्टर्स के बेटे-बेटियों को आसानी से काम मिल जाता है लेकिन मेरे बेटों के केस में ऐसा नहीं है. मैं खुश हूं कि मेरे बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें फ़िल्मी बैकग्राउंड की वजह से कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है. उम्मीद करती हूं कि जल्द ही बेटों को सफलता मिलेगी और वह बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू कर देंगे.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अर्चना ने कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, मस्ती जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स किए हैं जबकि उनके पति परमीत सेठी ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, धड़कन और दिल धड़कने दो जैसी फ़िल्में की हैं. अर्चना और परमीत की शादी को 30 जून को ही 29 साल पूरे हुए हैं. अर्चना को ज्यादातर द कपिल शर्मा शो में परमानेंट गेस्ट की भूमिका में देखा जाता है. उन्होंने शो में नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस करने के चलते सुर्खियों में आई थीं. जल्द ही वह इस शो के नए सीज़न में भी नज़र आएंगी.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























