Amrita Singh ने Saif Ali Khan की दूसरी शादी में Sara Ali Khan को खुद तैयार करके भेजा था, Kareena से ऐसी है बेटी की बॉन्डिंग
Bollywood: अमृता सिंह ने अपने पति सैफ अली खान की दूसरी शादी में अपने बेटी सारा अली खान को गिफ्ट की खूबसूरत ड्रेस और अपने हाथों से तैयार करके भेजा था.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने जीवन में दो शादियां की हैं. पहली शादी सैफ ने अमृता सिंह (Amrita Singh) से साल 1991 में अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. सैफ ने अपने से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह का हाथ थामा था. सैफ के अमृता सिंह से दो बच्चे हुए सारा अली खान और इब्राहिम. दो बच्चे होने के बाद अमृता और सैफ के रिश्तों में खटास आने लगी और दोनों साल 2004 में तलाक ले लिया. दोनों बच्चों की जिम्मेदारी अमृता सिंह ने ली थी.
View this post on Instagram
इसके बाद सैफ अली खान और करीना कपूर की नजदीकियों की चर्चा हर तरफ होने लगे. साल 2012 में दोनों ने शादी कर ली. लेकिन अमृता सिंह ने दोनों के रिश्ते को काफी मेच्योरिटी से हैंडल किया. इतना ही नहीं अमृता सिंह ने अपने बेटी को अपने पति की शादी में जाने के लिए खुद अपने हाथों से तैयार किया. अमृता सिंह ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला से बेहद सुंदर लहंगा खरीद कर अपनी बेटी को गिफ्ट किया था. सारा ने अपने पिता की शादी में अनारकली सूट के साथ नेकलेस और ईयररिंग्स को कैरी किया हुआ था.
View this post on Instagram
आपको बता दें, सारा अली खान और करीना कपूर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने बताया था कि, ‘करीना कपूर खान मेरे साथ दोस्त की तरह बर्ताव करती हैं. हम दोनों का रिश्ता काफी क्लियर हैं. इसमे कोई शक नहीं है.’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























