आलिया भट्ट हर मुसीबत में अपने आप को रखती हैं शांत, फैंस को दी ये सलाह
आलिया भट्ट ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पालतू बिल्ले एडवर्ड के साथ खुद की एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो अपने फैंस को हर मुसिबत में शांत रहने की बात कर रही हैं.

बालीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट खुद को मेन्टेन करने के लिए काफी मेहनत करती हैं. ये ही एक वजह से जिसके चलते वो हमेशा एक्टिव रहती हैं. आलिया भट्ट अपनी स्लिम फिगर और त्वचा के लिए ही नहीं बल्कि वो अपने आप को हर मुसिबत को शांत रखने के लिए भी जानी जाती हैं. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया अपने फैंस के लिए एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो एक टिप्स को शेयर करती नज़र आई हैं. पोस्ट में फैंस के साथ 'हर तूफान में अपनी शांति' को शेयर किया है. आलिया ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पालतू बिल्ले एडवर्ड के साथ खुद की एक फोटो शेयर की है. फोटो में आलिया कैमरे को देखते हुए पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं, जबकि एडवर्ड सो रहा है.
आलिया ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं, ‘हर तूफान में मेरी शांति. आलिया की इस फोटो पर अब तक 891 लाइक्स मिल चुके हैं.’ इस महीने की शुरुआत में पशु प्रेमी आलिया अपने घर में जुनिपर नामक एक नई बिल्ली लेकर आई हैं.
View this post on Instagram
वहीं काम की बात करें तो आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म 'Sadak 2' में दिखाई देंगी, जिसमें वो अपनी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया है लेकिन देखने वाली बात है ये फिल्म OTT पर रिलीज होगी या आने वाले समय में सिनेमा घर में, ये तो आने वाला वक्त ही बता सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























