Amitabh Bachchan से ब्रेकअप के बाद Rekha ने कर ली थी एक बिज़नेसमैन से शादी, इसके बाद उनकी लाइफ में आया था भूचाल
कहते हैं कि मुकेश चाहते थे कि रेखा शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दें लेकिन रेखा इसके लिए तैयार नहीं थीं.वहीं, रेखा से शादी के बाद मुकेश का बिज़नेस भी लगातार घाटे में चलने लगा था जिसे लेकर वह भारी तनाव में रहने लगे थे.

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा(Rekha) और अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) का अफेयर एक समय इंडस्ट्री का सबसे चर्चित अफेयर था. ख़बरों की मानें तो अमिताभ बच्चन और रेखा का प्यार फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट्स से परवान चढ़ा था. इसके बाद तो इनकी नजदीकियों की ढ़ेरों ख़बरें आने लगी थीं. हालांकि, साल 1981 आते-आते अमिताभ और रेखा के रास्ते जुदा हो गए थे. दोनों को आखिरी बार फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ-साथ देखा गया था.

आपको बता दें कि अमिताभ से ब्रेकअप के बाद साल 1990 में रेखा ने दिल्ली के बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी. कहते हैं कि मुकेश चाहते थे कि रेखा शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दें लेकिन रेखा इसके लिए तैयार नहीं थीं.वहीं, रेखा से शादी के बाद मुकेश का बिज़नेस भी लगातार घाटे में चलने लगा था जिसे लेकर वह भारी तनाव में रहने लगे थे.

कहते हैं शादी के महज कुछ महीनों बाद ही रेखा ने मुकेश से तलाक लेने के लिए एप्लीकेशन लगा दी थीं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक तरफ बिज़नस में लगातार हो रहे घाटे और ऊपर से निजी ज़िन्दगी में चल रहे तनाव को मुकेश झेल नहीं पाए और उन्होंने सुसाइड कर लिया था. यह घटना रेखा की लाइफ में किसी भूचाल से कम नहीं थी.
Source: IOCL



























