सैम पित्रौदा पर राहुल गांधी के तल्ख तेवर, कहा- उन्हें अपने आप पर शर्म आनी चाहिए
Lok Sabha Election 2019: सैम पित्रौदा सिख दंगों पर दिए अपने बयान की वजह से बीजेपी के निशाने पर भी हैं.

Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रौदा 1984 के सिख दंगों पर दिए गए बयान को लेकर लगातार निशाने पर हैं. सैम पित्रौदा के बयान की निंदा कर चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ''पित्रौदा को अपने आप पर शर्म आनी चाहिए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.'' राहुल गांधी ने यह बात फतेहगढ़ साहिब सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने अपने भाषण में कहा, ''सैम पित्रौदा ने 1984 सिख विरोधी दंगे के बारे जो कुछ कहा है, वह गलत है और उन्हें देश से माफी मांगना चाहिए. मैं यह सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं और मैंने फोन पर भी उनसे यही बात कही है. पित्रौदा जी, आपने जो कुछ कहा है, वह पूरी तरह गलत है, आपको अपने आप पर शर्म आनी चाहिए. आपको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.'' पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
बीजेपी बना रही है मुद्दा
वहीं बीजेपी ने ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रौदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में 19 मई को चुनाव है.
हरियाणा के रोहतक में और पंजाब के होशियारपुर में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने यह कहते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया कि पित्रौदा की टिप्पणी से विपक्षी दल का चरित्र और अहंकार झलकता है.
अमृतसर में रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूछा था कि क्या सिख नरसंहार को सही ठहराने पर पित्रौदा के माफी मांगने से मामला समाप्त हो गया है.
Source: IOCL
















