कल दिल्ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित के बीच ट्विटर पर हुई बहस
कल दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव है और इससे पहले आज अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित के बीच ट्विटर पर बहस देखी हुई.

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस प्रमुख शीला दीक्षित और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर दोस्ताना बहस देखने को मिली. शीला दीक्षित ने केजरीवाल से पूछा कि वह क्यों उनके स्वास्थ्य को लेकर झूठी बातें फैला रहे हैं. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया.
दीक्षित ने लिखा, ‘आप मेरे स्वास्थ्य के बारे में अफवाह क्यों फैला रहे हैं? अगर आपके पास कुछ करने को नहीं है तो मेरे यहां आएं और खाना खाएं. आप यह भी देख सकेंगे कि मेरा स्वास्थ्य कैसा है और यह भी सीख सकेंगे कि बिना अफवाह फैलाए चुनाव कैसे जीता जाता है?’
अरे भाई @ArvindKejriwal, मेरी सेहत को ले कर क्यूँ ग़लत अफ़वाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर। मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफ़वाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना
— Sheila Dikshit (@SheilaDikshit) May 11, 2019
इस पर केजरीवाल ने आरोप से इंकार करते हुए कहा, ‘‘ मैंने आपके स्वास्थ्य के बारे में कब ऐसा कहा है? कभी नहीं. मेरे परिवार ने मुझे बड़ों का सम्मान करना सिखाया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र मिले. जब आप इलाज के लिए विदेश जा रही थीं तो मैं बिन बुलाए आपके स्वास्थ्य की जानकारी लेने गया था. मैं कब आ सकता हूं आपके यहां खाना खाने?”
मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं। मेरे परिवार ने मुझे बुज़ुर्गों की इज़्ज़त करना सिखाया है। भगवान आपको अच्छी सेहत और लम्बी उम्र दे। जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रहीं थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था। बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊँ? https://t.co/As1iBrLy0v
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 11, 2019
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दीक्षित को यह जानकारी मिली थी कि आप के कार्यकर्ता उत्तर-पूर्व दिल्ली में उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाह फैला रहे हैं कि वह अपने स्वास्थ्य की वजह से चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने में असमर्थ हैं. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित उत्तर-पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. यहां आप के उम्मीदवार दिलीप पांडे और भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी चुनावी मैदान में हैं.
रतलामः नेहरु को कोसते कोसते जिन्ना की तारीफ कर गये बीजेपी प्रत्याशी गुमानसिंह डामोरAAP उम्मीदवार बलबीर जाखड़ के बेटे का आरोप-अरविंद केजरीवाल से 6 करोड़ रुपये में पिता ने खरीदा टिकट
राहुल बोले- 84 दंगों ने दी बहुत पीड़ा, माफी मांगे पित्रोदा, मेरी मां और मनमोहन ने भी मांगी थी माफी
BJP कभी अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी, न कभी मोदी-शाह की पार्टी बन सकती है- गडकरी
सिद्धू को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















