आंध्र प्रदेश: जगन मोहन रेड्डी की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं
अब तक के रूझानों में राज्य में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. लोकसभा की 25 सीटों में वह 24 पर तो विधानसभा की 176 सीटों में से 150 पर आगे चल रही है.

Lok Sabha Elections Results 2019: आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों में बंपर जीत दर्ज कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जगन मोहन रेड्डी को ट्वीट करते हुए बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इस शानदार जीत के लिए बधाई. सफल कार्यकाल के लिए आपको शुभकामनाएं. राज्य में लोकसभा की कुल 25 और विधानसभा की कुल 176 सीटें हैं. दोपहर साढ़े तीन बजे तके रुझानों में वाईएसआर कांग्रेस 24 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है वहीं विधानसभा की 143 सीटों पर आगे चल रही है.
Dear @ysjagan, Congratulations on the remarkable win in Andhra Pradesh. Best wishes to you for a successful tenure. ప్రియమైన @ysjagan, ఆంధ్ర ప్రదేశ్ లో ఘన విజయాన్ని సాధించినందుకు అభినందనలు. మీ పదవీ కాలం విజయవంతం కావాలని ఆకాంక్షిస్తున్నాను. మీకు ఇవే శుభాకాంక్షలు.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
उधर बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर अपने पहले ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 'सबका साथ सबका विकास' मंत्र के आगे 'सबका विश्वास' जोड़ा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''सबका साथ+सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत. हम साथ में बढ़ेंगे. साथ में समृद्धी लाएंगे. हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे. भारत फिर से जीता!''
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी. शाह ने कहा, ''अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई.''
दोपहर साढ़े तीन बजे तक के चुनाव आयोग के मुताबिक आंकड़ों को देखें तो बीजेपी 300 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए 344 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है. अन्य विपक्षी दलों की बात करें तो टीएमसी को नुकसान जरूर हुआ है. लेकिन टीएमसी 22 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और डीएमके भी बढ़त बनाए हुए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















