दिल्ली चुनाव: आखिरी दौर के प्रचार अभियान में शामिल होंगे पीएम मोदी, आज कड़कड़डूमा में करेंगे रैली
प्रचार अभियान की पूरी कमान गृहमंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने हाथ में संभाल रखी है. बीते दो दिन से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं.

दिल्ली चुनाव: 8 फरवरी को सभी 70 सीटों पर होने वाले मतदान से पहले चुनाव में हिस्सा ले रही सभी पार्टियों ने प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. आम आदमी पार्टी को चुनौती देने के लिए बीजेपी के तमाम छोटे-बड़े नेता प्रचार अभियान में नज़र आ रहे हैं. लेकिन अब देश के पीएम और बीजेपी के सबसे बड़े नेता नरेंद्र मोदी भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. पीएम मोदी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक रैली को संबोधित करेंगे.
इससे पहले बीजेपी के लिए गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान में शामिल हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को दिल्ली के शकूरबस्ती, मॉडल टाउन और चांदनी चौक में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कंझावाला, सदर बाजार और पहाड़गंज में रैलियों को संबोधित करेंगे. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी किरारी, मंगोलपुरी और बदरपुर में सभा को संबोधित करेंगे. स्मृति ईरानी भी सोमवार को त्रिनगर, करोल बाग और मादीपुर में जनसभा में शिरकत करेंगी.
बीजेपी के सभी बड़े नेता आखिरी दौर के प्रचार में शामिल
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी दिल्ली के सीमापुरी, मुस्तफाबाद करावल नगर और गोंडा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जनकपुरी, तिलक नगर और शालीमार बाग में सभा को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस शकूरपुर बस्ती, आदर्श नगर में तो वही भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव देवली, संगम विहार कालकाजी, तुगलकाबाद और बदरपुर में नुक्कड़ सभाओं में शिरकत करेंगे. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन बादली और भोजपुरी सिने स्टार स्वीटी छाबड़ा दिल्ली के करावल नगर में सभाओं को संबोधित करेंगी.
AAP और बीजेपी में सीधी टक्कर
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही सीधी टक्कर मानी जा रही है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी पांच साल में किए गए अपने कामों पर चुनाव मैदान में उतरी है, वहीं बीजेपी ने शाहीन बाग में नागरिकता कानून को विरोध कर रहे लोगों को निशाना बनाकर राष्ट्रवाद के मुद्दे चुनाव का केंद्र बनाने की कोशिश की है. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को तीन सीटों पर जीत मिली थी.
दिल्ली: कपिल मिश्रा ने फिर किया विवादित ट्वीट, कहा- AAP का नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.
Delhi Election: गांधी परिवार की पांच रैलियों के पीछे का क्या है गणित?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















