MP Exit Poll 2023: कई एग्जिट पोल में बहुमत फिर भी कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, कहा- ये हमारे खिलाफ षड्यंत्र
ABP Cvoter MP Exit Poll 2023: कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह ने कहा कि यह एग्जिट पोल नहीं, बल्कि कांग्रेस और प्रदेश की जनता को भ्रमित कर उनका मनोबल तोड़ने के लिए बीजेपी के षड्यंत्रकारी प्री-पेड पोल हैं.

Madhya Pradesh Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने एग्जिट पोल को षड्यंत्र तक करार दे दिया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने एग्जिट पोल पर सीधे सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा,"सभी पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं. बीजेपी चुनाव हार चुकी है. कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए."
कांग्रेस की बनेगी सरकार- कमलनाथ
उन्होंने आगे कहा, "यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है. कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं. हम सब जीत के लिए तैयार हैं. हम सब एकजुट हैं. आपको कोई भी समस्या लगती है तो आप सीधे मुझसे बात करें. तीन दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है."
वहीं कांग्रेस महासचिव, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "मध्य प्रदेश की जमीनी हकीकत है कि कांग्रेस 135 पार जा रही है और बीजेपी तथा सर्वे दोनों की हार तय है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि 3 दिसंबर को जो सूर्योदय होगा, वह बीजेपीई सत्ता के कुशासन का अंत करने वाला होगा."
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि आशा और उम्मीद की सरकार, आ रही कांग्रेस सरकार. मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को नया सवेरा होने जा रहा है, हमें विचलित होने की आवश्यकता नहीं है. मतगणना में हम सभी सत्तारुढ़ के षड्यंत्र से सतर्क रहें. जीत हमारी होगी.
'ये एग्जिट पोल नहीं प्री-पेड पोल'
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कुछ चैनलों पर विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर जो एग्जिट पोल दिखाए गए हैं, यह एग्जिट पोल नहीं, बल्कि कांग्रेस और प्रदेश की जनता को भ्रमित और गुमराह कर उनका मनोबल तोड़ने के लिए बीजेपी के षड्यंत्रकारी प्री-पेड पोल हैं.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL
















