Manipur Election 2022: कांग्रेस ने मणिपुर के लिए 40 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान, जानें पूर्व CM ओकराम इबोबी कहां से लड़ेंगे चुनाव
Manipur Election 2022: पार्टी ने हेंगांग सीट से पंगेइजम सरतचंद्र सिंह के नाम का एलान किया है. उनके अलावा खेतरीगाव से मोहम्मद अमीन शाह को टिकट दिया गया है.

Manipur Election 2022: कांग्रेस ने शनिवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. कांग्रेस की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन लोकेन सिंह के नाम शामिल है. पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, इबोबी सिंह को उनकी वर्तमान सीट थाउबल से ही उम्मीदवार बनाया गया है. इसी तरह लोकेन सिंह को नामबोल से टिकट दिया गया है, जहां से वर्तमान में वह विधायक हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के. मेघचंद्र सिंह को वांगखेम विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी ने रतन कुमार सिंह को मयांग, इम्फाल से उम्मीदवार बनाया है. मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना के बाद नतीजों का एलान किया जाएगा.

किसे कहां से मिला टिकट?
पार्टी ने हेंगांग सीट से पंगेइजम सरतचंद्र सिंह के नाम का एलान किया है. उनके अलावा खेतरीगाव से मोहम्मद अमीन शाह को टिकट दिया गया है. वहीं केइराव से थोंगराम टोनी मैतेई और लांथाबल से ओकराम जॉय सिंह को किस्मत आज़माने का मौका मिला है. कांग्रेस के सलाम जॉय सिंह को वांगोई सीट से उतारने का फैसला हुआ है. वहीं सैयद अनवर हुसैन लिलोंग सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं.
Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















