Election Result: मध्य प्रदेश में सत्ता की चाबी अन्य के पास, क्या मायावती को मना पाएगी कांग्रेस?
बता दें कि राज्य में चुनाव से पहले कांग्रेस और मायावती के बीच गठबंधन की बात चली थी लेकिन ये हो नहीं पाया. मायावती ने इसके लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर रुझानों के मुताबिक बीजेपी 111 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं अन्य 11 सीटों पर आगे चल रही है. ये आंकड़ें घट-बढ़ रहे हैं. बहुमत के लिए कुल 116 सीटों की जरूरत है. अगर कांग्रेस और बीजेपी दोनों में से किसी को बहुमत नहीं मिलता है तो अन्य दल 'किंगमेकर' साबित हो सकते हैं.
फिलहाल आंकड़ों को देखें तो सरकार बनाने के लिए बीजेपी को पांच (111+5=116) और कांग्रेस को आठ (108+8=116). ऐसे में सबकी नजरें मायावती की पार्टी बीएसपी के विधायक पर टिकी हैं. कहा जा रहा है कि बीएसपी के विधायकों को प्रलोभन दिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक इससे बचने के लिए बीएसपी सुप्रीमों ने अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया लिया है. अब मायावती किसे समर्थन देती हैं ये देखना दिलचस्प होगा.
बता दें कि राज्य में चुनाव से पहले कांग्रेस और मायावती के बीच गठबंधन की बात चली थी लेकिन ये हो नहीं पाया. मायावती ने इसके लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा था. अब ये देखना होगा कि क्या कांग्रेस दोबारा उन्हें मनाने में कामयाब हो पाएगी. अगर बीएसपी सुप्रीमो कांग्रेस को समर्थन देती हैं तो राज्य में 15 साल बाद कांग्रेस कि वापसी होगी. अगर मायावती बीजेपी को समर्थन देती हैं तो कांग्रेस का सपना चकनाचूर हो जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















