लोकसभा चुनाव 2019: दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार कर सकती हैं सपना चौधरी
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी दिल्ली में बीजेपी के लिए प्रचार करती नजर आ सकती हैं. हालांकि, अभी वह पार्टी में शायद शामिल नहीं होंगी.

नई दिल्ली: चर्चित हरियाणवी डांसर सपना चौधरी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर सकती हैं. हालांकि, अभी वह पार्टी में शायद शामिल नहीं होंगी. सूत्रों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी आप के बागी नेता कुमार विश्वास के संपर्क में भी हैं और सोमवार को उनकी मुलाकात का कार्यक्रम था.
सपना चौधरी ने रविवार को तिवारी से मुलाकात की और दोनों ने उन निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में चर्चा की जहां पर वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगी. सूत्रों ने बताया कि बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकीं सपना के ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करने की संभावना है, जहां पर जाट और पूर्वांचल वोटरों की अच्छी खासी आबादी है. उन्होंने कहा कि वह इसकी घोषणा स्वयं करेंगी.
बता दें कि कुछ वक़्त पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई थी. लेकिन सपना ने मीडिया के सामने आकर किसी भी पार्टी में शामिल होने की बात से इनकार कर दिया था. हालांकि बाद में कुछ ऐसे प्रमाण सामने आए थे जिनसे साबित हो रहा था कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी.
पाकिस्तान ने 'भीख' मांगने के लिए प्रधानमंत्री रखा है: राजू श्रीवास्तव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















