Lok Sabha Election 2024 2nd Phase: दूसरे फेज के 5 सबसे अमीर उम्मीदवार, हेमा मालिनी भी लिस्ट में शामिल, जानें किसके पास कितनी प्रॉपर्टी
Lok Sabha Election 2024 2nd Phase: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग जारी है, वैसे तो 89 सीटों पर मतदान होना था लेकिन बैतूल से बीएसपी उम्मीदवार के निधन के बाद एक सीट कम हो गई.

Lok Sabha Election 2024 2nd Phase: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 88 सीटों पर मतदान जारी है. कुल 1206 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. इस चुनाव में अमीर से अमीर और गरीब से गरीब कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से किसी के पास करोड़ों रुपये हैं तो किसी के पास सिर्फ 500 रुपये. यहां सिर्फ अमीर उम्मीदवारों की बात करेंगे.
सबसे अमीर उम्मीदवार
1. दूसरे चरण के सबसे अमीर कैंडिडेट वैंकटारमण गौड़ा 'स्टार चंदू' है जो कर्नाटक के मांड्या लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 622 करोड़ रुपए की जानकारी दी है. वहीं, उनके खिलाफ कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारास्वामी चुनावी मैदान में हैं.
2. डीके सुरेश दूसरे सबसे अमीर कैंडिडेट है जो कांग्रेस के टिकट पर बैंगलुरु ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे हैं. डीके सुरेश कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के छोटे भाई हैं. चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 593 करोड़ रुपए बताई है.
3. अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी कैंडिडेट ने अपनी कुल संपत्ति 278 करोड़ रुपए होने की जानकारी दी है. हेमा मालिनी का मुकाबला यहां पर कांग्रेस कैंडिडेट मुकेश धनगर से है. हेमा मालिनी साल 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुकी हैं और तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं.
4. दूसरे फेज के सबसे अमीर कैंडिडेट में संजय शर्मा चौथे नंबर पर हैं. वो कांग्रेस के टिकट पर मध्य प्रदेश की होशंगाबाद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक उनकी संपत्ति 232 करोड़ रुपए है. उनका मुकाबला यहां बीजेपी कैंडिडेट दर्शन सिंह चौधरी से है.
5. दूसरे फेज के 5वें सबसे अमीर कैंडिडेट पूर्व सीएम और जेडीएस कर्नाटक चीफ एच डी कुमारस्वामी कर्नाटक के मंड्या सीट से चुनावी मैदान में है. उनके पास 217 करोड़ की संपत्ति है. उनका मुकाबला कांग्रेस कैंडिडेट वैंकटारमण गौड़ा 'स्टार चंदू' से है.
यह भी पढ़े : Lok Sabha Election 2024: अपने ही अपनों के खिलाफ, दूसरे चरण में I.N.D.I.A के सहयोगी 45 फीसदी सीटों पर कर रहे दो-दो हाथ

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL