Election 2019: आज 51 सीटों पर वोटिंग के साथ इन राज्यों में खत्म हो जाएगा चुनाव
आज पांचवें चरण में चुनाव की सपाप्ति के बाद कुल 424 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. इसके बाद अगले दो चरणों में 12 और 19 मई को 59-59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

Lok Sabha Election 2019: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में पांचवें चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज सात राज्यों के 51 सीटों पर चुनाव हो रहा है. पांचवें चरण में चुनाव की सपाप्ति के बाद कुल 424 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. इसके बाद अगले दो चरणों में 12 और 19 मई को 59-59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
पांचवें चरण के बाद 26 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव खत्म हो जाएगा. ये हैं- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादर और नगर हवेली, दमन और द्वीप, लक्षद्वीप, पुडुचेरी.
इसके बाद सिर्फ 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बचेंगे जहां चुनाव होना बाकी रहेगा. ये हैं- बिहार (16 सीट पर बचेंगे चुनाव), हरियाणा (सभी 10 सीटों पर चुनाव बाकी) हिमाचल प्रदेश (चार सीट), झारखंड (7 सीट पर बचेंगे चुनाव), मध्य प्रदेश (16 सीट पर बचेंगे चुनाव), पंजाब (सभी 13 सीटों पर चुनाव बाकी), उत्तर प्रदेश (27 सीटों पर चुनाव बाकी), पश्चिम बंगाल (17 सीट बाकी), चंडीगढ़ (एक सीट), दिल्ली (सभी 7 सीटों पर चुनाव बाकी).
छठे चरण के लिए 12 मई को होने वाले चुनाव के बाद दिल्ली, हरियाणा में भी मतदान खत्म हो जाएगा. बता दें कि दिल्ली और हरियाणा में छठे चरण में एक ही बार में मतदान होगा. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं जबकि हरियाणा में 10 सीटें हैं.
देश में इस बार सात चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. 19 मई को अंतिम चरण में मतदान के बाद 23 मई को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें- सुबह सात बजे से ही शुरू होगी वोटिंग, रमजान में सुबह 5 बजे की मांग मेरा प्रधानमंत्री पद का कोई एजेंडा नहीं है, नरेंद्र मोदी दोबारा पीएम बनेंगे- गडकरी मोदी सरकार को झटका, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग भरने वालों की तादाद 6.6 लाख घटीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















