ABPExitPoll2019: 17 सीटों के साथ शिवसेना होगी एनडीए में दूसरी बड़ी पार्टी, ऐसा रहेगा बाकी सहयोगियों का हाल
Exit Poll 2019: एबीपी न्यूज-नीलसन के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए में शिवसेना बीजेपी के बाद दूसरे सबसे बड़े दल के रूप में हो सकती है.

नई दिल्ली: लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और अब देश को 23 मई को आने वाले नतीजों का इंतजार है. नतीजों से पहले एग्जिट पोल के जरिए कई चैनल ने नतीजों का अनुमान लगाने की कोशिश की. एबीपी न्यूज-नीलसन भी 542 सीटों का एग्जिट पोल लेकर आया है. एबीपी न्यूज-नीलसन के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है.
एबीपी न्यूज-नीलसन के एग्जिट पोल में बीजेपी को अकेले 227 सीटों पर जीत हासिल करती हुई दिख रही है. वहीं एनडीए को कुल 277 सीटें मिल रही है. यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें जाने का अनुमान है. बता दें कि 543 लोकसभा सीटों में 542 सीटों का ही अनुमान हम बता रहे हैं. एक सीट पर इस बार लोकसभा चुनाव नहीं हुआ है.
जानें किस राज्य में कितनी सीट जीत रही है बीजेपी या एनडीए गठबंधन-
अरुणाचल प्रदेश-1 असम- 10 (8 BJP + BPF 1 और AGP 1) बिहार- 34 (BJP 17 + jdu 11+Ljp 6) झारखंड-6 ओडिशा-9 त्रिपुरा-2 पश्चिम बंगाल-16 दिल्ली-5 हरियाणा-7 हिमाचल प्रदेश-4 जम्मू-कश्मीर-2 पंजाब-6 (बीजेपी 5 +1 अकाली दल) राजस्थान-19 उत्तर प्रदेश-33 उत्तराखंड-4 अंदमान-1 गोवा-1 कर्नाटका-15 केरल-1 तमिलनाडु-9 छत्तीसगढ़-6 दादर एंड नागर हवेली-1 दमन और दीव-1 गुजरात-24 मध्य प्रदेश-22 महाराष्ट्र-34 (17 BJP +17 शिवसेना)
अन्य-4
#ABPExitPoll2019: बहुमत के आंकड़े को पार करेगा एनडीए, एक बार फिर बन सकती है मोदी सरकार
यह भी देखें
Source: IOCL
















