छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट
इस सूची में 19 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इसी लिस्ट के साथ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को कांग्रेस ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 19 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. इसी लिस्ट के साथ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है.
INC COMMUNIQUE
Announcement of party candidates for the ensuing elections to Legislative Assembly of Chhattisgarh. @INCChhattisgarh pic.twitter.com/bADeCjJ6sC — INC Sandesh (@INCSandesh) November 1, 2018
इससे पहले प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने बुधवार को रायपुर नगर उत्तर सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा करके सभी सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए थे.
देश की 543 सीटों पर क्या है जनता का मूड, जानने के लिए देखें इन जगहों पर ABP News का 'देश का मूड'
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. शेष 72 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















