कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, पूर्व सांसद बीएन चंद्रप्पा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले बीएन चंद्रप्पा की नियुक्ति को कांग्रेस के बड़े दांव के रूप में देखा जा रहा है. वे अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं.

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के नेता और पूर्व सांसद बीएन चंद्रप्पा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चंद्रप्पा की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी है.
कर्नाटक कांग्रेस में पांच कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इनमें से एक आर ध्रुव नारायण का बीते दिनों निधन हो गया था. उन्हीं की जगह ये नियुक्ति हुई है.
डीके शिवकुमार के पास नेतृत्व
कर्नाटक में कांग्रेस का नेतृत्व अभी डीके शिवकुमार कर रहे हैं. उनके अलावा 5 कार्यकारी अध्यक्ष हैं. जो इस प्रकार हैं- बीएन चंद्रप्पा (नवनियुक्त), रामलिंगा रेड्डी, सलीम अहमद, ईश्वर खांद्रे, सतीश जरकीहल्ली.
यह भी पढ़ें
कांग्रेस Vs पवार, 2024 में कैसे बनेगी सरकार? मोदी के चमत्कार को विपक्ष भी कर रहा नमस्कार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















