Election Result 2023: किस राज्य का सीएम बचा पा रहा कुर्सी, कहां मुख्यमंत्री के विधानसभा सीट हारने का अनुमान, देखिए
पांच राज्यों में विधानसभा सीटों के रिजल्ट के साथ ही इस बार कुछ CM का भविष्य भी दांव पर है. एग्जिट पोल के मुताबिक, इनमें से 4 सीएम तो जीत रहे हैं, जबकि तेलंगाना में सीएम KCR की राह मुश्किल दिख रही है.

Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नई सरकार कौन बनाएगा, इसका फैसला तीन और चार दिसंबर को हो जाएगा. सबसे पहले कल (3 दिसंबर) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के मतों की गिनती की जाएगी. इसके बाद अगले दिन (4 दिसंबर) मिजोरम के वोटों की गिनती होगी.
जीत-हार की स्थिति साफ होने के बाद सीएम चुनने की दौड़ शुरू होगी. बहुमत हासिल करने वाली पार्टी अपने एक नेता का चुनाव सीएम के लिए करेगी. किस राज्य में कौन सीएम बनेगा, इसका पता भी नतीजों के बाद ही चलेगा. फिलहाल हम बात करेंगे इन राज्यों के मौजूदा मुख्यमंत्रियों की. हम जानेंगे कि एग्जिट पोल में किस राज्य का सीएम जीत रहा है और कहां के सीएम की कुर्सी अंधकार में नजर आ रही है.
ये मुख्यमंत्री निकाल लेंगे अपनी-अपनी सीट
1. शिवराज सिंह चौहान
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांचवी बार खड़े हुए हैं. यह इलाका उनका गढ़ रहा है और शुरू से ही उनकी जीत तय मानी जा रही है. शिवराज सिंह के सामने कांग्रेस ने अभिनेता विक्रम मस्ताल को उतारा था.
2. भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं. उनके सामने बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को उतारा है, जो वर्तमान में दुर्ग संसदीय सीट से सांसद हैं. भूपेश बघेल 1993 से पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. विजय बघेल रिश्ते में भूपेश के भतीजे हैं.
3. अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा सीट से मैदान में हैं. वह यहां से पिछले 25 साल से जीत दर्ज कर रहे हैं. गहलोत यहां से अजेय हैं. सीएम गहलोत के सामने बीजेपी ने डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है. इस बार भी गहलोत का विजयी रथ जारी रखने का अनुमान है.
4. जोरमथंगा
जोरमथंगा मिजोरम के मौजूदा सीएम हैं और एमएनएफ के मुखिया भी. जोरमथंगा आईजोल पूर्व-1 सीट से चुनावी मैदान में हैं. वह अपने निर्वाचन क्षेत्र आइजोल पूर्व-I से रिकॉर्ड सातवीं बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने जोरम पीपुल्स मूवमेंट के उपाध्यक्ष लालथानसांगा हैं.
यहां के सीएम को मिल सकती है शिकस्त
बात अगर सीएम के हार की करें तो इसमें पांच राज्यों में से एक का ही नाम सामने आता है. हम बात कर रहे हैं तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) की. केसीआर इस बार दो विधानसभा सीट से मैदान में हैं और माना जा रहा है कि वह दोनों सीट हार सकते हैं. एग्जिट पोल की मानें तो केसीआर को कामारेड्डी सीट से हार का सामना करना पड़ सकता है. इस सीट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी भी ताल ठोक रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने केवी रमाना रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा केसीआर की दूसरी विधानसभा सीट गजवेल है. यहां भी उनकी राह आसान नहीं लग रही है. उन्हें सबसे ज्यादा चुनौती पुराने साथी और उनके पूर्व मंत्री इटाला राजेंद्र दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से की मुलाकात, क्यों अहम है ये बैठक?