लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान, इन दो चेहरों को पीएम मोदी के घर में सेंध लगाने की जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी ने गोवा के लिए एक और गुजरात के लिए दो उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. गोवा दक्षिण से वेंजी वेइगास, भरूच से चैतर वसावा और उमेश भाई मकवना भावनगर से चुनाव लडे़ंगे.

आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इनमें से एक उम्मीदवार गोवा और दो उम्मीदवार गुजरात से हैं. गोवा दक्षिण सीट पर वेंजी वेइगास आप उम्मीदवार होंगे. वहीं, भरूच से चैतर वसावा और उमेश भाई मकवना भावनगर से चुनाव लडे़ंगे. तीनों उम्मीदवार फिलहाल विधायक हैं और अब इन्हें सांसद का टिकट मिला है. वसावा ने डेडियापाड़ा सीट और मकवना ने बोतड़ विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. वेंजी वेइगास बेनाउलिम सीट से विधायक हैं.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस को 7 में से एक सीट देने की बात कही है. हालांकि, बदले में पार्टी ने गुजरात की 26 सीटों में 8 की मांग की है. अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी की समिति ने सीटों के बंटवारे पर विस्तार से चर्चा की. इसके बाद राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि वह कुछ और दिन तक कांग्रेस के जवाब का इंतजार करेंगे. इसके बाद छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करेंगे.
संदीप पाठक ने आगे कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन के साथ है और विपक्षी दलों के साथ मिलकर एनडीए को सत्ता से बाहर करने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कf I.N.D.I.A गठबंधन उनके उम्मीदवारों को स्वीकार करेगा. पाठक ने आगे यह भी बताया कि गुजरात, दिल्ली और गोवा में भाजपा और कांग्रेस का वोट शेयर कितना है. इसके साथ ही उन्होंने यह समझाने की कोशिश की कि उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जिनके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब और हरियाणा में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के लिए दरवाजे खुले रखे हैं.
अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है आप
आम आदमी पार्टी ने पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. हालांकि, अभी भी यह पार्टी I.N.D.I.A गठबंधन के साथ है. ऐसे में पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों में विपक्षी दलों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ सकती है. शुरुआत में I.N.D.I.A गठबंधन की सभी पार्टियां एक साथ सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान करने के बारे में सोच रही थीं, लेकिन बाद में सहमति नहीं बनने पर ममता बनर्जी की अगुआई वाली तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग से अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















