IPL के इतिहास में सबसे कम पढ़ा-लिखा प्लेयर कौन-सा? आपको चौंका देगा यह नाम
आईपीएल के अब तक के सफर में कई खिलाड़ी आए और गए. लेकिन क्या आप जानते हैं इसके इतिहास का सबसे कम पढ़ा-लिखा प्लेयर कौन है. आइए जानते हैं...

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों का सबसे बड़ा मंच बन चुका है. साल 2008 से शुरू हुई इस लीग ने ना जाने कितने खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी. किसी को नाम मिला, किसी को शोहरत, तो किसी को वो मुकाम जिसे पाने के लिए वो सालों से मेहनत कर रहे थे.
इस बार की बात करें तो आईपीएल 2025 का ताज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सिर पर सजा. फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. ये जीत फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं थी.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस हाई-प्रोफाइल लीग में सबसे कम पढ़ा-लिखा खिलाड़ी कौन है? वो खिलाड़ी जिसने स्कूल की पढ़ाई पूरी किए बिना ही क्रिकेट में बड़ा नाम बना लिया?
हार्दिक पांड्या - सिर्फ 9वीं पास, लेकिन करोड़ों दिलों पर राज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या को आईपीएल के इतिहास का सबसे कम पढ़ा-लिखा खिलाड़ी माना जाता है. हार्दिक ने सिर्फ 9वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू कर दिया.
बड़ौदा के एक छोटे से शहर से आने वाले हार्दिक का सफर बेहद संघर्षों भरा रहा. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उनके पिता एक कार फाइनेंस कंपनी में काम करते थे और मां गृहिणी थीं. लेकिन हार्दिक के अंदर बचपन से ही क्रिकेट को लेकर जबरदस्त जुनून था. यही जुनून उन्हें मैदान तक लाया और आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
क्रिकेट ने बदली किस्मत
हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो सिर्फ आईपीएल ही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी एक बड़ा नाम बन चुके हैं. भारत के लिए उन्होंने कई मैच जिताए हैं और अब तो मुंबई की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
कोटा की गलियों में पढ़ाई का जुनून, वाराणसी के अक्षत ने जेईई में रच दिया इतिहास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























