UPSC परीक्षा क्रैक करनी है तो खुद पर रखें पूरा विश्वास, IAS ने दी सलाह
आईएएस अधिकारी विजय वर्धन कहते हैं कि उम्मीदवार को अपनी क्षमता पर विश्वास रखना चाहिए. अपने आप पर विश्वास रखने के साथ धैर्य अपनाएंगे तो सफलता जरूर मिलेगी.

सिविल सेवा परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में सफल न होने पर, कई लोग निराश हो जाते हैं. ऐसे में वह प्रयास करना बंद कर देते हैं. लेकिन जो लोग असफलता के बाद धैर्य रख कर तैयारी करते रहते हैं, उन्हें एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है. आईएएस अधिकारी विजय वर्धन की सफलता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.हरियाणा के रहने वाले विजय वर्धन ने प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलताओं से हार नहीं मानी, धैर्य नहीं खोया. आखिरकार उन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल की.
लगातार मिली असफलाओं से वह निराश नहीं हुए वह अपनी गलतियों से कुछ न कुछ सीखते रहे.शुरुआत में वह यूपीएससी सीएसई में आईपीएस अधिकारी के रूप में चुने गए थे.अब वह आईएएस अधिकारी बनने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं.
हार नहीं मानी
हरियाणा के सिरसा के रहने वाले विजय वर्धन की स्कूली शिक्षा सिरसा से ही हुई. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने हिसार से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया.इंजीनियरिंग करने के बाद वह यूपीएससी की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए. उन्होंने तैयारी के दौरान यूपीपीएससी, हरियाणा पीसीएस, एसएससी और सीजीएल सहित करीब 30 प्रतियोगी परीक्षाएं दी लेकिन किसी में भी सफल नहीं मिली. लेकिन इन असफलताओं से वह निराश तो हुए लेकिन हार नहीं मानी और न ही धैर्य खोया.
आप खुद अपने बेस्ट टीचर
2014 में विजय वर्धन ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी और सफल नहीं हुए.एक के बाद एक लगातार चार प्रयास के बाद भी वह असफल रहे. 2018 में उनकी कड़ी मेहनत ओर धैर्य रंग लाया और वह 104 ऑल इंडिया रैंक के साथ यूपीएससी को पास करने में सफल रहे और आईपीएस बन गए. वह आईपीएस बनने से खुश और संतुष्ट नहीं थे.इसके बाद उन्होंने सन 2021 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दी और आईएएस बन गए. आईएएस विजय वर्धन ने सिविल सेवा के उम्मीदवारों से कहा है कि आप खुद अपने बेस्ट टीचर हैं.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया में निकली एग्जामिनर के बंपर पद पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























