UPSC Calendar 2021: यूपीएससी परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, यहां चेक करें एग्जाम कैलेंडर
UPSC Calendar 2021: यूपीएससी कैलेंडर 2021 संशोधित परीक्षा तिथियों के साथ जारी कर दिया गया है. विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले छात्र परीक्षाओं की नई तारीखें या आधिकारिक नोटिस upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2021-22 की भर्ती परीक्षाओं के लिए रिवाइज्ड यूपीएससी 2021 कैलेंडर जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइ upsc.gov.in पर जाकर रिवाइज्डड यूपीएससी 2021 कैलेंडर चेक कर सकते हैं. गौरतलब है कि आयोग ने इस साल आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेज (IAS व IFS) IES, CDS, NDA, CAPF, EPFO सहित कुल 20 परीक्षाओं की नई तारीखें जारी है. कैलेंडर में नोटिफिकेशन से लेकर एप्लिकेशन और एग्जाम सभी की डेट्स जारी की गई है.
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 10 अक्टूबर को होंगी
रिवाइज्ड कैलेंडर के मुताबिक UPSC सिविल सेवा (प्रीलिम्स) और वन सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा जो पहले 27 जून को होने वाली थी वो अब 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. जबकि सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 7 जनवरी, 2022 से शुरू होगी.
यूपीएससी कैलेंडर 2021- संशोधित परीक्षा तिथियां
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 - 10 अक्टूबर 2021
भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021- 10 अक्टूबर 2021
इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IEAS)/ इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2021- 16 जुलाई, 2021
कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन 2021- 21 नवंबर 2021
NDA और NA एग्जामिनेशन (II) 2021- 14 नवंबर 2021
सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2021- 7 जनवरी 2022 (5 दिन)
सी.डी.एस. परीक्षा (द्वितीय) 2021 -14 नवंबर, 2021
भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2021- 27 फरवरी 2022
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा 2021 - 8 अगस्त 2021
कोविड-19 की वजह की परीक्षा तिथियों में किया गया बदलाव
गौरतलब है कि UPSC परीक्षाओं में मौजूदा बदलाव कोविड -19 संकट के कारण किए गए हैं. पिछले साल से सिविल सेवा इंटरव्यू 2020 2 अगस्त से 22 सितंबर 2021 तक आयोजित होने वाले हैं.
यूपीएससी (UPSC) परीक्षाओं की रिवाइज्ड तारीखों से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Punjab SSB स्कूल लाइब्रेरियन की पोस्ट के लिए जुलाई में आयोजित करेगा लिखित परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

