दुबई में मिलती है 20 हजार की सैलरी तो भारत में ये कितनी हो जाएगी, जानकर हो जाएंगे हैरान
दुबई में 20,000 दिरहम की सैलरी भारत में कितनी होगी? जानिए करेंसी कन्वर्जन, खर्च और जीवन स्तर के अंतर के आधार पर इस सैलरी की असली वैल्यू भारत में कितनी हो सकती है. पूरी जानकारी यहां.

दुबई आज के समय में नौकरी और बिजनेस के लिए सबसे आकर्षक स्थानों में से एक है. हर साल हजारों भारतीय बेहतर सैलरी और जीवन स्तर के लिए दुबई जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुबई में मिलने वाली 20 हजार दिरहम की सैलरी भारत में कितनी होगी? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
जानिए करेंसी कनवर्जन
सबसे पहले हमें समझना होगा कि दुबई की करेंसी दिरहम (AED) और भारतीय रुपये (INR) के बीच एक्सचेंज रेट क्या है. आज 11 मार्च 2025 के वर्तमान एक्सचेंज रेट के अनुसार, 1 दिरहम लगभग 23.74 रुपये के बराबर है.
इस हिसाब से, 20,000 दिरहम = 20,000 × 23.74= 4,74,735 रुपये प्रति माह होंगे.
यानी दुबई में 20 हजार दिरहम कमाने वाला व्यक्ति भारत में 4.75 लाख रुपये महीना कमाता है. यह वास्तव में एक अच्छी रकम है.
खरीद क्षमता का ये है अंतर
लेकिन सिर्फ करेंसी कनवर्जन ही सब कुछ नहीं है. हमें यह भी देखना होगा कि दोनों देशों में रहने की लागत और खरीद क्षमता (Purchasing Power) कितनी अलग है. दुबई में रहना भारत की तुलना में काफी महंगा है. वहां किराया, बिजली, पानी, खाना-पीना, स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा पर खर्च अधिक होता है. दूसरी ओर, दुबई में इनकम टैक्स नहीं लगता, जबकि भारत में सैलरी पर टैक्स देना पड़ता है.
अगर खरीद क्षमता (Purchasing Power Parity - PPP) के हिसाब से देखें, तो 20,000 दिरहम दुबई में जो जीवन स्तर देते हैं, उसके लिए भारत में लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये की सैलरी पर्याप्त हो सकती है.
दुबई में 20,000 दिरहम की सैलरी भारत में सीधे तौर पर 4.5 लाख रुपये के बराबर है. लेकिन जीवन स्तर और खरीद क्षमता के हिसाब से इसकी असली वैल्यू भारत में लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये महीना के बराबर है.
अगर आप विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो सिर्फ सैलरी नहीं बल्कि रहने की लागत, वर्क-लाइफ बैलेंस और भविष्य के अवसरों को भी ध्यान में रखें. हर व्यक्ति की प्राथमिकताएं अलग होती हैं, इसलिए अपनी जरूरतों के हिसाब से फैसला लें.
क्या भारत और दुबई के जीवन स्तर में अंतर है?
सिर्फ करेंसी कन्वर्जन से सैलरी का मूल्य तय नहीं किया जा सकता है. हमें यह भी देखना होगा कि दोनों देशों में जीवन यापन (Living Cost) और खर्चे कितने अलग हैं.
दुबई में महंगा जीवन स्तर: दुबई में रहने, खाने-पीने, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूल, बिजली, पानी, और अन्य खर्च भारत की तुलना में काफी ज्यादा हैं. वहां मकान का किराया बहुत महंगा होता है. उदाहरण के तौर पर, दुबई में एक साधारण 1 BHK अपार्टमेंट का किराया करीब 60,000 से 80,000 रुपये प्रति माह हो सकता है, जबकि भारत के छोटे शहरों में यही किराया लगभग 10,000 से 15,000 रुपये के बीच होता है.
भारत में कम खर्चे: भारत में जीवन यापन का खर्च दुबई के मुकाबले काफी कम है. यहां किराया, खाना-पीना, ट्रांसपोर्ट और स्वास्थ्य सेवाएं किफायती हैं. इस कारण भारत में 4.75 लाख रुपये की सैलरी से बहुत अच्छी जिंदगी जी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: बरेली की लेडी सिंघम को मिला वुमेन ऑइकन अवार्ड, बिना कोचिंग के पाई थी 136वीं रैंक, जानिए उनकी कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

