TS Inter Results 2023: आज जारी होंगे 1st और 2nd ईयर के नतीजे, ये रही रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट की लिस्ट
TS Inter 1st & 2nd Year Result 2023: तेलांगना बोर्ड इंटर परीक्षा के पहले और दूसरे साल के नतीजे आज यानी 9 मई के दिन जारी किए जाएंगे. रिजल्ट रिलीज होने का समय सुबह 11 बजे का है.

Telangana Board Inter Result 2023 for 1st & 2nd Year: तेलांगना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आज यानी 9 मई 2023 दिन मंगलवार को टीएस इंटर परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की टीएस इंटर परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस काम के लिए वेबसाइट्स की सूची हम नीचे साझा कर रहे हैं. टीएस इंटर पहले और दूसरे साल के नतीजे आज सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे. इसके कुछ देर बाद छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं.
इन वेबसाइट्स से देखें रिजल्ट
टीएस इंटर परीक्षा का पहले और दूसरे साल का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेड्टस इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
tsbie.cgg.gov.in
results.cgg.gov.in
examresults.ts.nic.in
तेलांगना बोर्ड का रिजल्ट इन वेबसाइट्स के अलावा मोबाइल एप्लीकेशन पर भी चेक किया जा सकता है. साथ ही नतीजे ‘T App Folio’ नाम के मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
प्रेस कांफ्रेंस में जारी होंगे नतीजे
टीएस बोर्ड इंटर परीक्षा के नतीजे प्रेस कांफ्रेंस में रिलीज किए जाएंगे. यहां एग्जाम का पास प्रतिशत, टॉपर्स नेम और बाकी डिटेल घोषित किए जाएंगे. बता दें कि टीएस इंटर परीक्षा का आयोजन मार्च से अप्रैल महीने में किया गया था.
कब हुए थे एग्जाम
टीएस इंटर पहले साल के एग्जाम 15 मार्च से 3 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित किए गये थे. जबकि टीएस इंटर दूसरे साल के एग्जाम 16 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित हुए थे. एग्जाम राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुए थे. परीक्षा सिंग्ल शिफ्ट में आयोजित हुई थी सुबह 9 से 12 बजे के बीच.
इतने छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार
करीब 9 लाख छात्रों ने इस बार टीएस इंटर की परीक्षा दी है, जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है. ये इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. कुछ देर बाद आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं.
यह भी पढ़ें: UPSC प्रिलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI