SSC CHSL 2017 एग्जाम के फाइनल मार्क्स जारी, यहां करें चेक
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी स्कूल लेवल एग्जाम के साल 2017 के फाइनल मार्क्स रिलीज कर दिये गये हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंक चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएचएसएल 2017 परीक्षा का अंक जारी कर दिया है. कैंडिडेट कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अपना नंबर चेक कर सकते हैं. बता दें कि एसएससी के तहत होने वाली परीक्षाओं की तैयारी लाखों छात्र करते हैं और एक परीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने में साल भर से अधिक का समय लगता है. ऐसे में छात्रों को काफी इंतजार करना पड़ता है लेकिन अब कमीशन ने अंक जारी कर दिए हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार 5847 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं. ये कैंडिडेट्स एलडीसी, डीईओ, जेएसए, एसए, पीए पोस्ट्स के लिये चुने गये हैं. लोअर डिवीज़न क्लर्क (एलडीसी) डाटा एंट्री ऑपरेटर(डीईओ), जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट (पीए), सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए). एसएससी सीएचएसएल 2017 के फाइनल मार्क्स आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर अपलोड कर दिये गये हैं. ये मार्क्स कैंडिडेट 25 जनवरी 2020 तक चेक कर सकते हैं.
जरूरी सूचनाएं –
एसएससी सीएचएसएल टायर टू 2017 एग्जाम का रिजल्ट, कमीशन द्वारा 10 मई 2019 को डिक्लेयर कर दिया गया था. इस परिणाम के मुताबिक 33966 कैंडिडेट्स जो कि क्वालीफाई हुए थे उन्होंने स्किल टेस्ट यानी टायर थ्री और डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन टेस्ट दिया था. इन 33966 कैंडिडेट्स में से 21103 कैंडिडेट्स डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए अपीयर हुए थे. यह परिणाम पहले ही घोषित हो जाने चाहिए थे पर बीच में एसएससी सीजीएल के पेपर के लीक हो जाने से यह काफी डिले हो गया.
अब लगभग दो साल के बाद फाइनल रिजल्ट आया है. यह पेपर हर साल लिया जाता है और विभिन्न सरकारी संस्थानों में ऊपर दिये पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है. जिन भी उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12 पास किया हो, वे यह एग्जाम दे सकते हैं. बाकी चयन मुख्यता इस बात पर निर्भर करता है कि उम्मीदवार चयन के लिए जरूरी सभी चरणों की परीक्षा पास कर लें. परीक्षा और परीक्षा परिणामों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















