MP Board Result 2025: जल्द खत्म होगा इंतजार, कभी भी आ सकती है एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट की तारीख
मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से जल्द ही दसवीं और बारहवीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. जिसे छात्र आधिकारिक साइट पर देख सकेंगे.

मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश जल्द ही रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान कर सकता है. परीक्षा में शामिल लाखों छात्र-छात्राएं अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा छात्र आधिकारिक साइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे.
सत्र 2024-25 के लिए एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक हुई थीं. जबकि 12वीं की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक हुआ था. इस बार कुल 16,60,252 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 10वीं के 9,53,777 और 12वीं के 7,06,475 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.
काम की वेबसाइट
- mpbse.nic.in
- mpresults.nic.in
- mpbse.mponline.gov.in
पास होने के लिए कितने नंबर जरूरी?
एमपी बोर्ड के नियमों के अनुसार, पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. यदि कोई छात्र 1 या 2 विषयों में फेल होता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका मिलेगा. अगर कोई छात्र दो से अधिक विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे फेल घोषित कर दिया जाएगा.
पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा था?
- 12वीं में पास प्रतिशत रहा था 64.49%
- 10वीं में पास प्रतिशत रहा था 58.10%
यह भी पढ़ें: गरीबी को हराकर रची सफलता की कहानी, छाया कुमारी ने UPSC 2024 में लहराया परचम
रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
- स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in या mpbse.mponline.gov.in.
- स्टेप 2: होमपेज पर 'MP Board 10th Result 2025' या 'MP Board 12th Result 2025' के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी विवरण भरना होगा.
- स्टेप 4: सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद 'Submit' या 'View Result' पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. इसे ध्यान से पढ़ें.
- स्टेप 6: आगे के लिए रिजल्ट का स्क्रीनशॉट ले लें या पीडीएफ डाउनलोड कर सेव कर लें.
- स्टेप 7: छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL