लखनऊ विश्वविद्यालय ने BA पॉलिटिकल साइंस के 3rd व 5th सेमेस्टर का रिजल्ट निकाला
उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बीए पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीए राजनीति विज्ञान के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपने स्कोर कार्ड को एक्सेस करने के लिए अपनी स्टूडेंट आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके ऑनलाइन पोर्टल लॉगिन करना होगा.
यूनिवर्सिटी ने ट्विटर पर भी दी जानकारी
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट के संबंध में अपने ट्विटर हैंडल पर भी जानकारी दी है. इसमें लिखा गया है कि बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान सेमेस्टर 3 और 5 वीं के परिणाम अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. छात्र अपने परिणाम वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
कैसे करें बीए राजनीति विज्ञान सेमेस्टर परीक्षा परिणाम चेक
1-आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.inपर जाएं
2- UDRC लॉगिन टैब के अंडर ‘स्टूडेंट्स’ ‘पोर्टल’ टैब पर क्लिक करें
3- छात्र आईडी या विश्वविद्यालय रोल नंबर दर्ज करें
4-रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
5- इसके बाद सेमेस्टर परीक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगा
6- भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें
इन परीक्षाओं का परिणाम भी घोषित किया जा चुका है
लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही बीकॉम, बीए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा, बीए इकनॉमिक्स ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर और बीए इंग्लिश ऑनर्स के पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. विश्वविद्यालय ने कोरोन संक्रमण के बढ़ते मामलो के कारण 1 मई से 15 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा भी कर दी है. वैसे कोरोना के बेकाबू होने के चलते देश के कई और राज्यों में भी विश्वविद्यालयों और स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. कई यूनिवर्सिटी ने तो सेमेस्टर परीक्षा भी स्थगित कर दी हैं.
ये भी पढ़ें
ICSI CS Exam 2021: आईसीएसआई ने CS परीक्षा स्थगित की, कोविड-19 के कारण हुआ फैसला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















