एक्सप्लोरर
Bihar Board Matric Result: यहां पढ़ें 10 पॉइंट्स में बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की पूरी कहानी
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित हो गया है. सब्जी बेचने वाले के बेटे हिमांशु ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में राज्य में टॉप किया.

Ten Points of Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परीक्षाफल आज दिनांक 26 मई को साढ़े बारह बजे घोषित कर दिया गया है. इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 % स्टूडेंट्स पास हुए. हिमांशु राज (रोल नंबर-2000479) ने 481 अंक (96.20%) प्राप्त करके राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 480 अंक लेकर दुर्गेश कुमार ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया. आइये यहां पर 10 पॉइंट्स में पढ़ते हैं बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट की सम्पूर्ण जानकारी.
- कौन रहा है टॉप और कितने नंबर मिले: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में जनता हाई स्कूल तनौज रोहतास के छात्र हिमांशु राज ने 500/481 अंक लेकर राज्य में पहले स्थान पर रहे. इन्होंने बिहार बोर्ड 10 वीं कक्षा की परीक्षा को टॉप किया है.
- कुल परीक्षा देने वाले छात्र और छात्राओं की संख्या और नतीजे कितनी फीसदी रहे: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार 15,29,393 छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था. परन्तु 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 लडकियां और शेष लड़के थे. इस बार इस परीक्षा में कुल 59 % स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए.
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में लड़के और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत: बिहार बोर्ड के 10 वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 12,04,030 विद्यार्थी पास हुए थे जिसमें 6,13,485 छात्र और 5,90,545 छात्राएं पास हुई हैं.
- श्रेणीवार पास हुए स्टूडेंट्स की संख्या: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 12 लाख 2 हजार, 30 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.
- टॉप 10 में कितने लड़के कितनी लड़कियां: इस बार बोर्ड की 10 वीं परीक्षा की टॉप 10 की सूची में 41 छात्र-छात्राओं को स्थान मिला है. इन टॉप 10 की सूची में 10 लड़कियां और 31 लड़के शामिल है. पहले और दूसरे स्थान पर एक-एक छात्र हैं तो तीसरे स्थान पर दो छात्र और एक छात्रा का कब्जा है.
- टॉप 10 की सूची में सर्वाधिक स्टूडेंट्स किस जिले के हैं: टॉपर लिस्ट में रोहतास, औरंगाबाद, समस्तीपुर जैसे जिलों का दबदबा है. परन्तु टॉप 10 की सूची में सवार्धिक 8 स्टूडेंट्स रोहतास जिले से हैं.
- पिछले साल के मुकाबले कैसा रहा रिजल्ट: इस बार मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में मामूली सा कम रहा है. पिछले साल73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 80.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
- टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाली सिमुलतला स्कूल का क्या रहा हाल: इस बार टॉपर्स की फैक्ट्री कही जाने वाली सिमुलतला आवासीय विद्यालय का प्रदर्शन पिछले छह सालों में सबसे खराब रहा है. टॉप 10 में 41 बच्चे हैं, जिसमें से तीन बच्चे ही सिमुलतला के हैं.
- पिछले सालों के नतीजों पर एक नजर: वर्ष 2019 में73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. अर्थात वर्ष 2018 की तुलना में 2019 का रिजल्ट बेहतर रहा है.
- कुल मिलाकर कैसा रहा नतीजा:अंत में कह सकते हैं कि वर्ष 2020 में बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट गत वर्ष 2019 की तुलना में थोड़ा कम जरूर रहा है वहीँ अन्य पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहा है. अतः अंतिम रूप से इस वर्ष भी बिहार बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व
Source: IOCL






















