NEET UG 2023: रजिस्ट्रेशन खत्म होने में बाकी है बस 3 दिन, अब तक न भरा हो तो अब भर दें फॉर्म
NEET UG 2023 Registration: नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट पास आ गई है. इस वेबसाइट से कर दें अप्लाई, 7 मई को होगा एग्जाम. पढ़ें डिटेल.

NEET UG Registration 2023 Last Date: नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आने वाली है. वे कैंडिडेट्स जो अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अप्रैल 2023 है यानी आवेदन खत्म होने में केवल तीन दिन का समय ही बचा है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कैंडिडेट्स को नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – neet.nta.nic.in. आवेदन पूरे होने के बाद करेक्शन विंडो खुलेगी. इसकी और एडमिट कार्ड रिलीज आदि की तारीख बाद में साफ की जाएगी.
इस डेट पर होगा एग्जाम
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम सिंग्ल शिफ्ट में आयोजित होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक. पेपर की ड्यूरेशन होगी तीन घंटे बीस मिनट. परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी पाने या लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. किसी प्रकार की अफवाह के फेर में न आएं.
आवेदन के समय इन बातों का रखें ध्यान
इस बारे में एनटीए ने साफ कहा है कि नीट 2023 के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड के रूप में एड्रेस प्रूफ (प्रेजेंट और परमानेंट), डोमिसाइल सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, वोटर आईडी वगैरह जरूरी डॉक्यूमेंट्स के रूप में जरूर अटैच करें. दोनों डॉक्यूमेंट्स को मर्ज करके सिंग्ल फाइल के रूप में अपलोड करें, अगर प्रेजेंट और परमानेंट एड्रेस सेम है तो.
फोन नंबर चुनकर डालें
इस बारे में एनटीए ने साफ निर्देश दिए हैं कि अपना, अपने माता-पिता या गार्जियन का मोबाइल नंबर ही फॉर्म में भरें. क्योंकि इसी पर सारी जानकारी प्रेषित की जाएगी. यही नियम ईमेल एड्रेस के समय पर भी फॉलो करें. केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही जरूरी इंफॉर्मेशन भेजी जाएगी.
देना होगा इतना शुल्क
नीट यूजी के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1700 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि जनरल-ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1600 रुपये और ओबीसी-एनसीएल को 1,000 रुपये शुल्क देना होगा. देश के बाहर के कैंडिडेट्स 9500 रुपये शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी देनी होगी.
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए 5,000 पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI