मेघालय पुलिस एडमिट कार्ड 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ रिलीज़, ऐसे करें डाउनलोड
मेघालय पुलिस ने एसआई, कांस्टेबल और बहुत से पदों के लिये होने वाले फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया है. ऐसे करें डाउनलोड

मेघालयः Meghalaya Police Admit Card 2020 Released: मेघालय पुलिस ने एसएफ – 10 समूह, एबी / यूबी समूह और फॉलोअर समूह के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिये हैं. वे कैंडिडेट जिन्होंने मेघालय पुलिस रिक्रूटमेंट 2019 के लिये आवेदन किया हो, वे मेघालय पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिये मेघालय पुलिस की वेबसाइट का पता है www.megpolice.gov.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस परीक्षा में बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने भाग लिया है, 1,59,537 उम्मीदवार पीएमटी परीक्षा देंगे. यह परीक्षा देश के विभिन्न सेंटर्स में 17 मार्च 2020 से शुरू हो जायेगी और 23 मार्च 2020 तक चलेगी. मेघालय पुलिस ने उन उम्मीदवारों की सेंटर वाइज़, डेट वाइज़ और शिफ्ट वाइज़ सूची भी अपलोड की है जो फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नाम और केंद्र देख सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
मेघालय पुलिस का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं. वहां होमपेज पर ‘Notice regarding downloading of Admit Cards for Physical Efficiency Test of the eligible candidates who applied for various post in Meghalaya Police’ नाम का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद एक और लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा ‘Online Admit Cards for Physical Efficiency Test of the eligible candidates’, इस पर जाएं. यहां पहुंचकर अपने सभी डिटेल्स सही और सावधानी से भरें. जो विवरण मेघालय पुलिस रिक्रूटमेंट 2019 के एप्लीकेशन फॉर्म में भरा हो, बिलकुल वही डिटेल यहां भरें और "डाउनलोड एडमिट कार्ड" बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जायेगा. वहां से इसे डाउनलोड कर लें.
अन्य जानकारियां –
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे मेघालय पुलिस पीईटी / पीएमटी एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट आकार की फोटो लगाएं और हस्ताक्षर भी कर लें. इसके बाद यह पूरी तरह तैयार हो जायेगा. याद रहे कि और शारीरिक परीक्षण के समय एडमिट कार्ड साथ जरूर ले जायें.
पीएमटी में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण यानी मेघालय पुलिस लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार साक्षात्कार के लिये जायेंगे. सभी चरण पास करने वाले का ही चयन अंतिम होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















