New Year Holidays: नये साल पर बेकार जाएंगी ये छुट्टियां, शनिवार-रविवार को पड़ रहे हैं बहुत से त्योहार
Holidays in Year 2023: साल 2023 आने में कुछ ही समय बाकी है. इस साल की छुट्टियों का प्लान बना रहे हैं तो ये जान लें कि इस साल बहुत सी छुट्टियां वीकेंड पर पड़ने के कारण बेकार जाएंगी.

Year 2023 Holidays: नए साल के आते ही लोग दूसरी योजनाओं के साथ कैलेंडर भी लेकर बैठते हैं कि इस साल कौन-कौन सी छुट्टियां पड़ेंगी और उसी हिसाब से वे अपनी प्लानिंग करते हैं. इस नए साल को अगर छुट्टी की दृष्टि से देखें तो कुछ खास हाथ नहीं आने वाला है. इस पूरे साल में बहुत से बड़े त्योहार शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं. इससे साल 2023 में त्योहार के नाम पर आप न बहुत छुट्टियों का फायदा उठा पाएंगे ना ही इन्हें वीकेंड के साथ मिला कर लंबी छुट्टी मना सकते हैं. जानते हैं इस साल कौन-कौन सी छुट्टियां बेकार जाने वाली हैं.
मकर संक्रांति
मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर तारीख अभी साफ नहीं है कि ये 14 को पड़ेगा कि 15 को लेकिन एक चीज साफ है कि दोनों ही सूरत में आपको ऑफ नहीं मिलेगा. 14 को शनिवार है और 15 को रविवार. किसी भी दिन त्योहार मनाया जाए वो वीकेंड ही होगा. हालांकि, कैलेंडर के मुताबिक 14 जनवरी को मकर संक्रांति है.
महाशिवरात्रि
नए साल में महाशिवरात्रि फरवरी महीने की 18 तारीख को पड़ेगी. इस दिन भी शनिवार होने से ये छुट्टी भी मारी जाएगी. शनिवार को अधिकतर ऑफिस बंद रहते हैं और पहले ही छुट्टी होती है. हालांकि जिन्हें शनिवार की छुट्टी नहीं मिलती उन्हें इसका फायदा मिलेगा.
ईद
इस साल के कैलेंडर के हिसाब से ईद 22 अप्रैल को है. इस दिन शनिवार है. यानी फिर एक छुट्टी बेकार जाएगी. हालांकि यहां भी यही बात लागू होती है कि जिन्हें शनिवार की छुट्टी नहीं मिलती है उनके लिए ये फायदे का सौदा साबित होगा.
अष्टमी
इस साल अष्टमी का त्योहार 22 अक्टूबर के दिन है. इस दिन रविवार है. इस वजह से ये छुट्टी पूरी तरह मारी गई. वीक चाहे फाइफ डेज़ का हो या सिक्स डेज़ का ये छुट्टी किसी को नहीं मिलेगी.
दिवाली भी संडे को है
इस साल दिवाली 12 नवंबर के दिन है और इस दिन भी संडे है. यानी एक और छुट्टी कम होती है. इसके साथ ही छठ पूजा 19 नवंबर को है और इस दिन भी रविवार है. कुल मिलाकर इस साल करीब-करीब सभी बड़े त्योहार छुट्टी के दिन पड़ रहे हैं और इस हिसाब से बहुत सी छुट्टियां बेकार जाने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: पार्टी करने से पहले जान लें नियम, कितनी शराब पीकर चला सकते हैं गाड़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL
























