Karnataka 2nd PUC Result 2021: आज शाम 4 बजे जारी होगा KSEEB 12वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Karnataka 2nd PUC Result 2021: एक बार परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर कर्नाटक 2nd पीयूसी परिणाम 2021 की जांच कर सकेंगे.

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (KSEEB) कर्नाटक II पीयूसी परीक्षा 2021 के परिणाम आज शाम 4 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा. जिन छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है, वे KSEEB की आधिकारिक साइट पर जाकर kseeb.kar.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट अन्य वेबसाइट karresults.nic.in, pue.kar.nic.in पर भी चेक किया जा सकता है. इस साल लगभग 7 लाख छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण राज्य सरकार ने कर्नाटक PUC परीक्षा रद्द कर दी गई थी. बाद में राज्य बोर्ड द्वारा मूल्यांकन मानदंड जारी किया गया था.
45:45:10 फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है रिजल्ट
बोर्ड ने 45:45:10 फॉर्मूले के आधार पर कर्नाटक II पीयूसी या कक्षा 12 परिणाम 2021 तैयार किया है. मूल्यांकन मानदंड के अनुसार रेग्यूलर या फ्रेशर II पीयूसी छात्रों को उनके कक्षा 10 सेकेंडरी स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SSLC) के 45 प्रतिशत मार्क्स, 45 प्रतिशत I PUC के मार्क्स और II PU एकेडमिक परफॉरमेंस को 10 प्रतिशत आधार पर विचार करके अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. वहीं, जब भी राज्य में बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएंगी तो प्राइवेट कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
बोर्ड ने कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा 2021 में रिपीट होने वाले छात्रों को मिनिमम पासिंग मार्क्स के साथ 5% ग्रेस अंक देने का फैसला भी किया है.
जारी किए जाने के बाद कर्नाटक II पीयूसी रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं
होमपेज पर, कर्नाटक II पीयूसी परिणाम 2021 की जांच करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें
कर्नाटक II पीयूसी परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा
कर्नाटक II पीयूसी परिणाम 2021 डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
WB Madhyamik Result 2021: आज 10 बजे जारी किया जाएगा WB कक्षा 10वीं का परिणाम, यहां करें चेक
CBSE Board Results 2021: जानिए कब तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
