जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और ग्रुप सी एडमिट कार्ड रिलीज्ड, परीक्षा तिथि 23 फरवरी 2020
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुदुचेरी ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पद के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं.

JIPMER Group B and C Admit Card 2020: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुदुचेरी ने जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और सी लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड जेआईपीएमईआर की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. जेआईपीएमईआर ग्रुप बी & सी परीक्षा का एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.
परीक्षा पैटर्न
जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और सी के पदों जैसे- फिजिकल इंस्ट्रक्टर, जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स असिस्टेंट और अन्य, पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 23 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगें. इन प्रश्नों के लिए कुल 400 अंक निर्धारित हैं. इस परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय सुनिश्चित किया गया है.
जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और सी सीबीटी परीक्षा में कुल प्रश्नों का 70% प्रश्न विषय से संबंधित और 30% प्रश्न जनरल नॉलेज, जनरल इंटलीजेंस, जनरल इंग्लिश और जनरल मैथ से संबंधित होगा.
जेआईपीएमईआर ग्रुप बी और सी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
परीक्षा देने जाते समय ध्यान रखने योग्य बातें
- परीक्षा देने जाते समय अभ्यर्थी को अपना एडमिट कार्ड अवश्य ले जाना चाहिए. क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
- एडमिट कार्ड के साथ आवेदक को परीक्षा केन्द्र पर अपना एक फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता कार्ड, पासपोर्ट आदि साथ ले जाना जरूरी होगा.
- परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, घडी और अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- परीक्षा हाल में बातचीत करते या किसी प्रकार की मदद लेने या देने पर परीक्षार्थी की परीक्षा निरस्त कर दी जायेगी.
- परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा हाल में किसी प्रकार का आवंछित व्यवहार करने पर उसे परीक्षा से योग्य करार दिया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















