सीपीसीएल में निकली इन पदों पर भर्ती, जल्द से जल्द करें आवेदन
सीपीसीएल द्वारा गैर कार्यकारी कर्मियों के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL) ने विभिन्न गैर-कार्यकारी कार्मिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpcl.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन 14 अप्रैल, 2022 है. भर्ती अभियान सीपीसीएल में कुल 72 रिक्तियों को भरेगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती के द्वारा जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट के 58 पदों को भरा जाएगा. जबकि जूनियर तकनीकी सहायक -IV के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 26 से लेकर के 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की विशेष छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे वही एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल फिटनेस के आधार पर होगा. और इसकी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी. साथ ही परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
RSMSSB VDO Result: बोर्ड ने जारी किए प्रिलिमनरी परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

