बिहार में होने जा रही इस बम्पर भर्ती के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन
बिहार में विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

बिहार के युवाओं के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के अंतर्गत पदों की संख्या 107 निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते है. आवेदन करने की अंतिम तिथि के 6 अप्रैल है और आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से प्रारंभ हो जाएगी.
उम्मीदवारों के लिए आवेदन का शुल्क जमा करने की 6 अप्रैल तक का ही समय है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक जरूर कर ले. इस भर्ती के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 750, बिहार के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 200 , बिहार की एससी, एसटी महिलाओं के लिए 200, पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 200 और अन्य उम्मीदवारों के लिए 700 निर्धारित किया गया है.
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए आखिरी तारीख 20 अप्रैल निर्धारित की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पदों की संख्या 107 हैं. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 43 सीटें, एससी की 17 सीटें, एसटी की 1 सीट, ईबीसी की 19 सीटें, ईडब्ल्यूएस की 11 सीटें, पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 3 सीटें और ओबीसी की 13 सीटें निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवारों की आवेदन करने के लिए उम्र 21 से लेकर के 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार विशेष छूट प्रदान की जाएगी.
जल्द जारी की जाएगी यूपीटीईटी परीक्षा की फाइनल Answer Key, ऐसे देख सकेंगे अभ्यर्थी
एचपीसीएल कर रहा है कई पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी, कल है आवेदन की अंतिम तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















