JEE Main 2019: जेईई मेन- 2 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू
इस साल से पहली बार जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जा रही है. दो बार जेईई मेन की परीक्षा के होने से छात्रों को फायदा मिलेगा कि वह एक एग्जाम में स्कोर के खराब होने पर दूसरी बार अपना स्कोर ठीक कर सकेंगे.

नई दिल्ली: अप्रैल महीने में होने वाले जेईई मेन- 2 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेईई मेन की तैयारी कर रहे छात्र इसके लिए jeemain.nic.in की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल से जेईई मेन की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित कर रही है.
इस साल से पहली बार जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जा रही है. इससे पहले तक यह साल में एक बार ही होता था. दो बार जेईई मेन की परीक्षा के होने से छात्रों को फायदा मिलेगा. छात्र एक एग्जाम में स्कोर खराब हो जाने के बाद दूसरे एग्जाम में स्कोर को इंप्रूव कर सकेंगे.
इससे पहले जेईई मेन- 1 की परीक्षा जनवरी के माह में आयोजित की गई थी जिसमें कुल 9,29,198 छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिया था. देश भर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान (आईआईटी, एनआईटी) में एडमिशन के लिए जेईई मेन की परीक्षा में स्टूडेंट बैठते हैं. एनटीए ने इस बार रिकॉर्ड समय में जेईई मेन- 1 का रिजल्ट भी जारी कर दिया था.
इस बार से एनटीए ने जेईई मेन की परीक्षा पूरी तरह से ऑनलाइन कर दी है. यही कारण है कि एजेंसी ने बहुत कम समय में परीक्षा परिणाम जारी कर दिए थे.
यह भी पढ़ें-
देश में अगले साल से चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स, इंटर के बाद मिलेगा दाखिला BPSC: असिस्टेंट सिविल इंजीनियर मेंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू देखें वीडियो- Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















