असफलता के बाद भी सेल्फ कॉन्फिडेंस कैसे रखें बरकरार ताकि आसानी से क्लियर कर पाएं यूपीएससी परीक्षा
अधिकारी बनने की रेस से अगर आप बाहर हो जाते हैं. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभ्यर्थी नीचे दी गई टिप्स को अपनाकर खुद के अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस पैदा कैसे कर सकते हैं.
यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों युवा बैठते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही अभ्यर्थी सफलता हासिल कर पाते हैं. कुछ अभ्यर्थी प्री एग्जाम में ही बाहर हो जाते हैं, तो कुछ मुख्य परीक्षा में फेल हो जाते हैं. इंटरव्यू का समय आने तक लाखों की भीड़ में कुछ ही अभ्यर्थी बचते हैं. जिनमें से भी कुछ ही उम्मीदवार अधिकारी बन पाते हैं क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थी इंटरव्यू में पूछे गए प्रश्नों का सामना नहीं कर पाते और अधिकारी बनने की रेस से बाहर हो जाते हैं. लेकिन अभ्यर्थी को उसके बाद परेशान होने की जरूरत नहीं है. अभ्यर्थी नीचे दी गई टिप्स को अपनाकर खुद को मोटिवेट कर सकते हैं.
असफल यूपीएससी अभ्यर्थी (Applicant) हतोत्साहित महसूस करते हैं और उनमें आत्म-संदेह होता है. यदि अभ्यर्थी ने पहले दो चरणों को पास कर लिया है और यूपीएससी साक्षात्कार (UPSC Interview) में असफल हो गया है तो असफलता को स्वीकार करना बहुत मुश्किल होता है. असफल उम्मीदवार फिर से यूपीएससी की तैयारी शुरू करने के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा हासिल करने के लिए परिणामों के बाद एक ब्रेक ले सकते हैं. उम्मीदवार (Applicant) अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार करें और दोबारा एग्जाम क्लियर करने के लिए जुट जाएं. यूपीएससी परीक्षा में कंसिस्टेंसी, सेल्फ कॉन्फिडेंस और कड़ी मेहनत की बदौलत सफलता प्राप्त कर आईएएस अफसर बनने का सपना देखा जा सकता है.
सेल्फ कॉन्फिडेंस को कैसे रखें बरकरार
यूपीएससी का सफर कई लोगों के लिए काफी लंबा हो सकता है, ऐसे में खुद को तैयारी से पहले ही मेंटली प्रिपेयर कर लें. आपको यूपीएससी की तैयारी के दौरान अपने परिवार और दोस्तों के संपर्क में रहना चाहिए और नेगेटिव लोगों से आपको दूरी बना लेनी चाहिए. इसके अलावा हर असफलता के बाद अपनी कमियों की समीक्षा करें और अगले प्रयास में ऐसा ना करें. ज्यादा से ज्यादा मेहनत और धैर्य रखकर तैयारी ही यहां सफलता का मंत्र होता है.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
500 से अधिक पदों पर इस बोर्ड ने निकाली भर्ती, जानिए आवेदन की आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























