Gunotsav Result 2025 : 5 आसान स्टेप में चेक करें असम गुणोत्सव रिजल्ट, जानें कौन का ग्रेड मिला
शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने बताया कि राज्य सरकार 4,320 छात्रों को टैबलेट और 11,594 A+ ग्रेड वाले स्कूलों को 25,000 रुपए देगी। इसका मकसद स्कूलों और स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाना है.

Gunotsav Result 2025 : असम गुणोत्सव 2025 का रिजल्ट 27 मार्च को जारी कर दिया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में एक समारोह में इन नतीजों की घोषणा की. इस कार्यक्रम में सीएम ने गुणोत्सव मूल्यांकन में A+ ग्रेड पाने वाले 11,594 स्कूलों को मान्यता दी. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट gunotsav2025.in और ssa.assam.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने बताया कि इस साल राज्य के 44,077 स्कूलों में 38,98,945 स्टूडेंट्स थे.जिनका आंकलन 17,585 एक्सपर्ट्स ने किया.
असम गुणोत्सव क्या है
गुणोत्सव (Assam Gunotsav 2025) असम सरकार की ओर से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक पहल है. स्कूलों का मूल्यांकन अलग-अलग योग्यताओं पर किया जाता है. प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड-A+, A, B, C या D दिए जाते हैं. कार्यक्रम का मकसद सुनिश्चित करना है कि छात्र ग्रेड-विशिष्ट सीखने के टारगेट को पूरा करें और सुधार की जरूरत वाले क्षेत्रों की पहचान हो सके. मुख्यमंत्री हेमंत सरमा ने मूल्यांकन में ए और ए+ ग्रेड प्राप्त करने वाले स्कूलों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया.
असम गुणोत्सव रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Check Assam Gunotsav Result 2025)
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gunotsav2025.in या ssa.assam.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर 'Gunotsav Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
3. अब अपने स्कूल का 11-अंकों का UDISE कोड और पासवर्ड दर्ज करें.
4. लॉगिन करने के बाद अपने स्कूल या छात्र का स्कोर कार्ड देख सकते हैं.
5. रिजल्ट का प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें.
'A' ग्रेड वाले स्कूलों को मिलेंगा अवॉर्ड
शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने बताया कि राज्य सरकार 4,320 छात्रों को टैबलेट और 11,594 A+ ग्रेड वाले स्कूलों को 25,000 रुपए देगी। इसका मकसद स्कूलों और स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाना है. इससे बच्चों का उत्साह बढ़ेगा और नए बच्चे भी इस दिशा में आगे बढ़ सकेंगे.
यह भी पढ़ें: NASA में सबसे छोटी पोस्ट कौन-सी, यहां कर्मचारियों को कितने साल में मिलता है प्रमोशन?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















