Rabi Lamichhane Education: नेपाल PM की रेस में सबसे आगे रबी लामिछाने, जानें कितने पढ़े-लिखे?
Rabi Lamichhane Education: नेपाल की राजनीति में बड़ा बदलाव, PM ओली के इस्तीफे के बाद रबी लामिछाने सबसे बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं. आइए जानते हैं वह कितने पढ़े-लिखे हैं.

नेपाल इस समय बड़े राजनीतिक बदलावों के दौर से गुजर रहा है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अब नए नेता की तलाश शुरू हो गई है. प्रदर्शनकारी लगातार यह मांग कर रहे हैं कि जो नेता जनता की आवाज उठाते रहे हैं, उन्हें ही देश की बागडोर सौंपी जाए. इसी बीच एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में रबी लामिछाने हैं.
रबी लामिछाने न केवल नेपाल के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं, बल्कि युवाओं के बीच उनकी पकड़ भी बेहद मजबूत मानी जाती है. यही वजह है कि उन्हें नेपाल के अगले प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे देखा जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं रबी लामिछाने कौन हैं और वह कितने पढ़े-लिखे हैं.
कौन हैं रबी लामिछाने?
रबी लामिछाने नेपाल के जाने-माने पत्रकार और टीवी प्रेजेंटर से लेकर राजनेता तक बने. 14 सितंबर 1974 को भक्तपुर, नेपाल में जन्मे रबी लंबे समय तक मीडिया जगत में सक्रिय रहे. उन्होंने अपने टीवी शो के जरिए जनता के मुद्दे उठाए और सीधे सवाल पूछने की शैली से खास पहचान बनाई. उनका शो नेपाल में बेहद लोकप्रिय रहा.
रबी लामिछाने की पढ़ाई-लिखाई
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो रबी लामिछाने की शुरुआती पढ़ाई भृकुटी सेकेंडरी स्कूल से हुई. उन्होंने रत्न राज्य कैंपस से हाई स्कूल पूरा किया. हायर एजुकेशन के लिए वे अमेरिका चले गए और वहां पत्रकारिता व जनसंचार (Journalism & Mass Communication) में मास्टर डिग्री हासिल की. अमेरिका में उन्होंने एक सैंडविच चेन के आउटलेट में मैनेजर के तौर पर भी काम किया.
यह भी पढ़ें - संजय दत्त या सुनील शेट्टी किसने कहां से की है पढ़ाई? यहां देखें कौन है पढ़ाई में बेस्ट
जेल से बाहर आने के बाद बढ़ी लोकप्रियता
हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों ने रबी लामिछाने को जेल से बाहर निकाला. वे कोऑपरेटिव घोटाले में जेल में बंद थे. लेकिन उनके समर्थक और आंदोलनकारी मानते हैं कि यह साजिश के तहत किया गया था.
रबी पहले भी सत्ता के केंद्र में रह चुके हैं. 2022 में उन्होंने राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी (RSP) की स्थापना की और पहली ही बार चुनाव में 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 20 सीटों पर जीत दर्ज कराई. इसके दम पर वे सत्ता गठबंधन का हिस्सा बने और उन्हें डिप्टी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बनाया गया.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर शेयर किया SSC का क्वेश्चन पेपर तो खैर नहीं, लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















